Crime- Haryana: जींद और रोहतक में तेलंगाना पुलिस ने दी दबिश, आरोपी नहीं आए हाथ -#INA
विस्तार
Follow Us
तेलंगाना में 50 लाख रुपये का सोना चुराने वाले गिरोह के सरगना समेत अन्य आरोपी दूसरे दिन भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए। सोमवार को तेलंगाना और रोहतक पुलिस ने जींद और रोहतक की इंद्रा काॅलोनी में दबिश दी, मगर आरोपी और सरगना को पुलिस की अभिरक्षा से छुड़ाने के दौरान हमला करने वाले आरोपी घर से गायब मिले हैं।
दरअसल, तेलंगाना के सिकंदराबाद की जीआरपी ने जींद निवासी जोगेंद्र समेत 6 लोगों के खिलाफ ट्रेनों से करीब 50 लाख रुपये का सोना चुराने का मामला दर्ज कर रखा है। तेलंगाना पुलिस रविवार को रोहतक आई और सिटी पुलिस के साथ लोकेशन के अनुसार जोगेंद्र की ससुराल में दबिश दी।
यहां पर उसे गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन आरोपी को उसके ससुरालियों ने पुलिस पर हमला करके उसे भगा दिया था। इस मामले में जीआरपी इंस्पेक्टर साई ईश्वर गौड़ की तहरीर पर 14 नामजद समेत 30 हमलावरों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
सोमवार को रोहतक सिटी और तेलंगाना पुलिस फोर्स के साथ जोगेंद्र और उसे भगाने वालों को गिरफ्तार करने पहुंची। मौके पर न तो जोगेंद्र मिला और न ही हमला करने वाले। वहीं, पुलिस ने जींद में भी दबिश दी, लेकिन खाली हाथ लौटना पड़ा। साई ईश्वर गौड़ ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अन्य तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है और उनको जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
यात्रियों के ट्रेनों में उतरने-चढ़ने के दौरान करते थे वारदात
तेलंगाना पुलिस ने बताया कि जोगेंद्र और उसके कुछ साथी ट्रेनों में यात्री बनकर सवार होते थे और जब स्टेशन पर रेलगाड़ी रुकती तो इसी बीच यात्रियों के बैग चुराकर ले जाते। इस तरह की कई एफआईआर सिकंदराबाद जीआरपी ने दर्ज कर रखी है। इन पर करीब 50 लाख रुपये के सोने के जेवरात के मामले दर्ज हैं।