Crime- ‘अपने जिहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे’, अंबाला स्टेशन पर मिला लेटर ‘बम’; कई मंदिरों को उड़ाने की धमकी

‘अपने जिहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे’, अंबाला स्टेशन पर मिला लेटर ‘बम’; कई मंदिरों को उड़ाने की धमकी

जम्मू-कश्मीर में तीन आतंकी वारदातों के बाद अब हरियाणा के अंबाला रेलवे स्टेशन पर एक धमकी भरा लेटर मिला है. लेटर में जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में बड़ी आतंकी वारदातों को अंजाम देने का जिक्र किया गया है. लेटर में ये भी लिखा गया है कि पंजाब का गोल्डन टेंपल, वैष्णो देवी मंदिर और अमरनाथ यात्रा आतंकियों के निशाने पर है. जम्मू-कश्मीर के कई रेलवे स्टेशन भी आतंकियों के निशाने पर हैं.

लेटर में लिखा गया है कि, “हे खुदा मुझे माफ कर दे. हम जम्मू-कश्मीर में अपने जिहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे. हम ठीक 21 जून को जम्मू के रेलवे स्टेशन कठुआ, पठानकोट ब्यास, भटिंडा रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देंगे. 23 जून को कटरा वैष्णो देवी, अमरनाथ मंदिर, श्रीनगर का लाल चौक, अमृतसर का स्वर्ण मंदिर और हिमाचल के कई मंदिरों को बम से उड़ा देंगे. इस बार जम्मू-कश्मीर और पंजाब को खून से रंग देंगे. तभी खुदा मुझे माफ करेगा”

लेटर में लश्कर-ए-तैयबा का एरिया कमांडर का नाम

इस लेटर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का नाम लिखा हुआ है. साथ ही लेटर में लश्कर-ए-तैयबा के एरिया कमांडर कुला नूर अहमद का भी नाम लिखा है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि ये लेटर कुला नूर अहमद ने ही भिजवाया होगा. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां इस लेटर की जांच-पड़ताल में जुटी हैं. बीते शुक्रवार को ही अंबाला रेलव स्टेशन पर रेलवे पुलिस को यह धमकी भरा लेटर मिला था, लेकिन मीडिया को इसकी जानकारी आज दी गई.

पहले भी मिल चुके हैं धमकी भरे लेटर

वहीं हरियाणा के रेलवे स्टेशनों पर इस तरह के धमकी भरे लेटर मिलने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले बीते साल 26 अक्टूबर को जगधारी रेलवे स्टेशन पर एक धमकी भरा लेटर मिला था, जिसमें अंबाला सहित पांच रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. यह लेटर भी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नाम से भेजा गया था.

जम्मू-कश्मीर में 3 आतंकी घटनाएं

जम्मू-कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा में पिछले चार दिनों में तीन आतंकी घटनाएं हुई हैं. इसमें नौ श्रद्धालुओं की जान चली गई. एक जवान शहीद हुआ और दो आतंकी मारे गए. तीन घटनाओं में छह जवान समेत कुल 49 लोग घायल हुए हैं. फिलहाल जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एंजेंसियां आतंकियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही हैं. सर्च ऑपरेशन चला सुरक्षा बलों के जवान आंतकियों को ढूंढ रहे हैं, ताकि वह फिर से किसी बड़ी घटना को अंजाम न देने पाएं.


Source link

Back to top button