Crime- दिल्ली: शूटर के निशाने पर क्या कोई और था? GTB अस्पताल में डॉक्टर का मर्डर, पत्नी के बयान से नया मोड़

दिल्ली: शूटर के निशाने पर क्या कोई और था? GTB अस्पताल में डॉक्टर का मर्डर, पत्नी के बयान से नया मोड़

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती एक मरीज की गोली मारकर हत्या की गुत्थी और उलझ गई है. मरीज डॉ. रियाजुद्दीन की पत्नी ने दावा किया है कि बदमाश किसी और को मारने आए थे. उस मरीज के भी पेट का ऑपरेशन हुआ है. चूंकि उनके पति के भी पेट ऑपरेशन हुआ था, इसलिए गलती से उसके पति पर फायर झोंक कर फरार हो गए. रियाजुद्दीन ने इस वारदात के लिए जीटीबी अस्पताल प्रबंधन को जिम्मेदार बताया है. कहा कि जिस मरीज को मारने के लिए बदमाश आए थे, उसके पत्नी ने पहले ही पति की हत्या की आशंका जताई थी.

सुरक्षा के लिए चार दिन से वह प्राइवेट वार्ड की डिमांड भी कर रही थी. डॉ. रियाजुद्दीन की पत्नी ने एक मीडिया एजेंसी को बयान दिया है. इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मृतक डॉ. रियाजुद्दीन की पत्नी ने कहा कि उसके पति डेंटिस्ट हैं. खजूरी में उनका क्लीनिक था. चूंकि वह काफी नशा करते थे, इसलिए उनके पेट में गांठ बन गई और वह बीमार रहने लगे. ऐसे में उन्होंने प्रेक्टिस छोड़ दिया. उसी गांठ का ऑपरेशन कराने के लिए वह जीटीबी अस्पताल में भर्ती हुए थे.

अस्पताल आने पर मिली गोली मारने की सूचना

पीड़ित पत्नी ने बताया कि वह रविवार की सुबह तीन बजे तक अपने पति के साथ थी. उसके बाद पति के कहने पर वह बच्चों को सुलाने के लिए घर चली गई. वहां पहुंचने पर अस्पताल से सूचना दी गई कि उसके पति का इंतकाल हो गया है. इस सूचना पर वह अस्पताल पहुंची. यहां आने पर पता चला कि उसके पति को गोली मारी गई है. उसने बताया कि बदमाश अगले वार्ड में भर्ती एक मरीज को गोली मारने के लिए आए थे. उस मरीज की पत्नी चार दिन से प्राइवेट वार्ड की डिमांड कर रही थी.

अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

वह बार बार गुहार लगा रही थी कि बदमाश उसके पति की हत्या करना चाहते हैं. ऐसे में जनरल वार्ड में भर्ती उसके पति को वह कभी भी आकर मार सकते हैं. हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने उसकी गुहार को नहीं मानी. इधर, बदमाश उसे गोली मारने आए और गलती से उसके पति को मार कर चले गए. डॉ. रियाजुद्दीन की पत्नी ने कहा कि दोनों ही मरीजों के पेट का ऑपरेशन हुआ था, इसलिए बदमाश कन्फ्यूज हो गए. बता दें कि रविवार की शाम करीब 4 बजे एक युवक ने GTB अस्पताल (गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल) में घुसकर यहां भर्ती डॉ. रियाजुद्दीन को गोली मार दी थी. इस बदमाश ने फिल्मी अंदाज में वारदात को अंजाम दिया था. अब पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की पहचान में जुटी है.


Source link

Back to top button