Crime – ‘मुझे एक औरत और…’, ट्रेन से पत्नी को मैसेज किया, फिर पटरियों पर लहुलूहान मिला BSF जवान पति; हुई मौत – Hindi News | Etawah BSF Jawan Death under suspicious circumstances after falling from train Phaphund Railway Station sends message to his wife stwma- #INA
बीएसएफ जवान ट्रेन की पटरियों पर घायलवस्था में मिला था.
उत्तर प्रदेश के इटावा में छुट्टी पर घर जा रहे बीएसएफ जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. तीन दिन पहले राजकीय पुलिस क्षेत्र के फफूंद रेलवे स्टेशन के निकट बीएसएफ जवान राजधानी एक्सप्रेस से गिरकर घायल हुआ था. सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जवान के शव को जीआरपी ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया है. मृतक के भाई ने एक महिला समेत चार अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है.
रेलवे पुलिस अधीक्षक झांसी विपुल श्रीवास्तव ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं. मृतक जवान ने ट्रेन के अंदर से पत्नी को मैसेज किया था कि, उसकी हत्या हो सकती है, या उसको चोरी के इल्जाम में फंसाया जा सकता है. जवान ने मैसेज में लिखा था कि एक महिला और चार लोग उसको ट्रेन से नीचे फेंक सकते हैं. बीएसएफ जवान मेघालय का रहने वाला बताया जा रहा है. बुधवार को परिजन शव को लेकर मेघालय रवाना हो गए. मृतक के छोटे भाई प्रभु ने अपने फौजी भाई की हत्या की आशंका जताते हुए एक महिला समेत चार अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के तहत इटावा जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज करवाने के लिए तहरीर दी है.
मेघालय का रहने वला है BSF जवान
लेवान खाटनी हिल्स मेघालय निवासी प्रभु पुन ने 18 अगस्त को थाने में दी तहरीर में बताया कि उसका बड़ा भाई विशाल पुन बीएसएफ में तैनात था. उसकी पोस्टिंग चड़ीगढ में आर्मी सप्लाई कोर में थी. 18 अगस्त को भाई विशाल छुट्टी लेकर घर आ रहा था. फोन पर उसने जानकारी दी थी कि, ट्रेन नंबर 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस से घर आ रहा है. प्रभु मुन ने बताया कि उसी शाम रात 8 बजकर 7 मिनट पर विशाल के नम्बर से उसकी पत्नी संगीता मुन के मोबाइल पर एक मैसेज आया कि मुझे एक औरत और चार अन्य लोग चोरी के केस में फंसाने वाले हैं और वो लोग मुझे मार देंगे. साथ ही यह भी लिखा था कि, मुझे संदेह है कि ये लोग मुझे ट्रेन से धक्का दें देंगे.
इलाज के दौरान हो गई मौत
जब यह मैसेज उनकी पत्नी ने पढ़ा तो उन्होंने अपने देवर प्रभु पुन को फोन किया. प्रभु ने अपने बड़े भाई विशाल को फोन किया. लेकिन उसका नम्बर नॉट रिचेबल जा रहा था. अगले दिन 19 अगस्त को इटावा जीआरपी द्वारा सूचना दी गई कि उसका भाई विशाल फफूंद रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रेक पर घायल अवस्था में पड़ा मिला है. जिस पर उसे उपचार के लिए सैफई मेडिकल में भर्ती कराया गया है. यह बात सुनकर परिवार के लोग इटावा आए और सैफई अस्पताल पहुंचे. जहां पर इलाज के दौरान विशाल की मृत्यु हो गई.
इटावा जीआरपी थाना प्रभारी शैलेश निगम ने बताया है कि, मृतक के भाई प्रभु पुन की तहरीर पर जीआरपी इटावा ने अज्ञात महिला एवं चार अज्ञात साथियो के खिलाफ इरादतन हत्या की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link