Crime- Rohtak: निदाना गांव में 47 लाख रुपये के जेवर-नकदी चोरी, घर में सो रहे लोग मिले बेसुध -#INA
हरियाणा के रोहतक में महम थानाक्षेत्र के निदाना गांव स्थित एक मकान में नशीला पदार्थ सुंघाकर घर से 47.3 लाख रुपये से अधिक के जेवरात और नकदी चुराकर ले गए। घटना एक अक्तूबर की रात की है। घर के लोगों को बेसुध अवस्था में अस्पताल पहुंचाकर पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पीड़ित ने बेटे और बेटियों की शादी के लिए ही यह जेवर बना थे। जबकि कुछ जेवर पत्नी के भी उसी अलमारी में रखे थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस को निदाना गांव निवासी पीड़ित राजपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके घर पर पत्नी, दो बेटी और एक बेटा घर सोए हुए थे। जबकि वह स्वयं घर से कुछ दूरी पर बने पशु बाड़े में पशुओं के पास सो गए थे।
सुबह घर से पशुओं का चारा डालने के लिए परिवार के लोग आते हैं, लेकिन दो अक्तूबर की सुबह जब परिवार के लोग नहीं आए तो फोन मिलाया। मगर परिजन ने फोन भी नहीं उठाया तो वह जल्दी-जल्दी पशुओं को चारा डालकर घर पहुंचे। वहां पर देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और घर के चारों लोग बेसुध कमरे में पड़े थे।
उन्होंने जगाने का काफी प्रयास किया, लेकिन उनका नशा नहीं टूटा तो आस पड़ोस के लोगों की मदद से दो बेटी, बेटा और पत्नी को लाखनमाजरा अस्पताल में भर्ती कराया। कई घंटे तक इलाज चलने के बाद उनको होश आया।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि चोर घर की छत के रास्ते से घर में घुसे थे और करीब 43 लाख रुपये के जेवरात और 4.30 लाख रुपये की नकदी चुराकर ले गए।पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस की ओर से मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और नमूने लिए।
यह था सामान
एक झालरा, दो कंठी ,गलसरी, माला ,3 कंठी सेट, 3 रानी हार, 6 अंगूठी, 3 चेन,1 पैडेंट, 2 ओम, 7 जोड़ी झुमके, 4 तागड़ी, 2 गुच्छे, 5 हथफूल, 11 जोड़ी पाजेब, 8 जोड़ी चुटकी, 4.30 हजार की नकदी चोरी कर ले गए।
प्रथम दृष्टया चोरी की इस घटना के पीछे किसी जानकार का हाथ लग रहा है। चूंकि जिस तरह परिवार के लोगों को नशा सुंघाया गया था, उससे साफ है कि चोर आसपास के ही हैं। उनको पता था कि घर में कौन कहां पर सोता है और कोई व्यक्ति जाग न पाए, इसलिए नशीला पदार्थ सुंघाया गया था। उम्मीद है कि बेहोशी का स्प्रे घर के अंदर किसी तरह पहुंचाया। उसके बाद ही घटना को अंजाम दिया गया होगा।
-संदीप कुमार, डीएसपी महम।