Crime- Baba Siddiqui Murder: दो टके का अपराधी…24 घंटे और पूरा नेटवर्क खत्म, लॉरेंस बिश्नोई को सांसद पप्पू यादव की धमकी

Baba Siddiqui Murder: दो टके का अपराधी…24 घंटे और पूरा नेटवर्क खत्म, लॉरेंस बिश्नोई को सांसद पप्पू यादव की धमकी

मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से देश भर में आक्रोश है. अब बिहार में पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जेल में बैठा एक दो टके का बदमाश कभी मूसेवाला को मार रहा है तो कभी करणी सेना प्रमुख की हत्या कर दे रहा है और अब बाबा सिद्दीकी को मरवा दिया. उन्होंने कहा कि कानून उन्हें अनुमति दे तो वह महज 24 घंटे में इस बदमाश के पूरे नेटवर्क को तबाह कर सकते हैं.अपने सोशल मीडिया पोस्ट में सांसद पप्पू यादव ने देश की पुलिस व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा कि यह देश है या हिजड़ों की फौज, एक अपराधी जेल में बैठकर चुनौती देकर लोगों का मार रहा है और सब मूकदर्शक बने बैठे हैं.

उन्होंने कहा कि वह कानून के आगे विवश हैं, अन्यथा इस बदमाश के पूरे आपराधिक नेटवर्क को वह महज 24 घंटे में ही ध्वस्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह गजब स्थिति है कि एक बदमाश जेल में बैठकर ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दे रहा है और देश भर की पुलिस केवल लकीर पीट रही है.
उधर, पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल चौथे आरोपी की पहचान यहां नकोदर के शकर गांव में रहने वाले मोहम्मद जीशान अख्तर के रूप में की है. दो साल पहले जालंधर पुलिस ने हत्या के एक मामले में इस बदमाश को अरेस्ट कर जेल भेजा था. मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोप में अब तक तीन लोगों को अरेस्ट किया है. इसमें दो शूटर कैथल हरियाणा के रहने वाले गुरमेल सिंह और एक यूपी में बहराइच का रहने वाला कबाड़ी धर्मराज शामिल है. जबकि तीसरा शूटर शिवकुमार अभी फरार है.

ऐसे हुई प्लानिंग

पुलिस के मुताबिक जीशान 7 जून को जेल से छूटने के बाद शूटर गुरमेल से मिलने के लिए हरियाणा के कैथल आया था. यहीं पर उसे लॉरेंस बिश्नोई का संदेश मिला और इसके बाद यह दोनों बाबा सिद्दीकी की हत्या को अंजाम देने के लिए मुंबई रवाना हो गए थे. मुंबई पहुंचने के बाद वारदात में अन्य लोग भी शामिल हुए. बाबा सिद्दीकी की विधिवत रेकी हुई. उनके हरेक रुटीन को जानने के बाद इन बदमाशों ने लॉरेंस बिश्नोई को अपडेट किया और फिर लॉरेंस की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद शनिवार की रात 3 बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी थी.

अभी भी मुंबई में है जीशान

मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक वारदात में शामिल चौथा बदमाश जीशान अभी भी मुंबई में है. पुलिस के मुताबिक वह लगातार अपनी लोकेशन भी बदल रहा है. पुलिस को मिले इनपुट के मुताबिक जीशान ही वह बदमाश है, जिसके डायरेक्शन में तीनों बदमाशों ने बाबा सिद्दीकी की हत्या को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि जीशान लॉरेंस बिश्नोई से सीधा कनेक्टेड है. उसने ही गुरमेल व अन्य अन्य दोनों बदमाशों के लिए मुंबई में रहने खाने आदि की व्यवस्था कराई थी.

इनपुट: देविंदर कुमार, जालंधर (पंजाब)


Source link

Back to top button