Crime- हरियाणा: शराब पिलाया, बेहोश होने पर प्रेमी संग गाड़ी में डाला और लगा दी आग; प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर पत्नी ने दी खौफनाक सजा
हरियाणा के सोनीपत में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है. यहां एक महिला ने प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर अपने ही पति को जिंदा जलाकर मार डाला है. आरोपी महिला ने पहले अपने पति को खूब शराब पिलाया. वहीं जब उसका पति बेशुध हो गया तो उसे गाड़ी में डाला और नहर किनारे ले जाकर आग लगा दिया. इस घटना में महिला के पति की मौके पर ही मौत हो गई. यह वारदात एक साल पहले 29 सितंबर की रात का है. हालांकि पुलिस ने अब आरोपी पत्नी को गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा किया है.
मामला सोनीपत के गोहाना का है. पुलिस के मुताबिक वारदात के समय इस घटना को ब्लाइंड मर्डर केस के रूप में दर्ज किया गया था. हालांकि अब पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया है. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान बिचपड़ी गांव के रहने वाले नरेंद्र के रूप में हुई थी. वह विष्णु नगर में परिवार के साथ रहता था और टैक्सी चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन करता था. वह रोज की तरह 29 सितंबर को भी अपनी ड्यूटी पर गया था. उस दिन के बाद वह वापस नहीं लौटा.
बुटाना माइनर पर मिला शव
अगले दिन उसका शव बिचपड़ी से बुटाना जाने वाले रास्ते पर बुटाना माइनर के पास गाड़ी में मिला. सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे. देखा तो वह गाड़ी समेत पूरी तरह से जल गया था. इस संबंध में नरेंद्र के चचेरे भाई अनिरुद्ध ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आरोप लगाया कि हत्या के बाद नरेंद्र के शव को गाड़ी में डाला गया था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो कई ऐसे इनपुट मिले, जिनसे शक नरेंद्र की पत्नी पर ही हो रहा था.पुलिस के मुताबिक नरेंद्र की पत्नी रीना का गांव के ही सतपाल नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
ऐसे रची वारदात की साजिश
इसको लेकर नरेंद्र आपत्ति करता था तो आए दिन इनके बीच झगड़े होते थे. इन रोज रोज के झगड़ों से तंग आकर रीना ने अपने प्रेमी सतपाल संग मिलकर खौफनाक प्लान बनाया और इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक साजिश के तहत वारदात की शाम सतपाल ने नरेंद्र को शराब पिलाया था. इस शराब में नींद की गोलियां मिली थीं. वहीं जब नरेंद्र बेशुध हो गया तो उसे कार में डालकर नहर पर ले गया और गाड़ी में आग लगा दी. पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों अदालत में पेशकर आगे की पूछताछ के लिए पांच दिन के पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया है.
Source link