Crime- बाराबंकी में मीट बनाने के विरोध पर साध्वी पर हमला, कहा- मंदिर के सामने रखा मांस, मेरे कपड़े तक फाड़े
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक साध्वी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साध्वी ने समुदाय विशेष के आधा दर्जन युवकों के खिलाफ मारपीट और धारदार हथियार से हमले का आरोप लगाया है. साध्वी के मुताबिक आरोपियों ने मंदिर के सामने मांस खाने का विरोध करने और इस संबंध में पुलिस को सूचना देने पर इस वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित साध्वी के मुताबिक इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गई है और पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है.
बावजूद इसके, पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले में हस्तक्षेप करने और साधु संतों के जान माल की रक्षा करने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की है. मामला बाराबंकी के देवा कस्बे में सोमवार की रात का बताया जा रहा है.बताया जा रहा है कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रात में ही पीड़ित साध्वी का मेडिकल भी कराया. इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
मंदिर के सामने शराब पीने के विरोध का मामला
वायरल वीडियो में साध्वी बता रही है कि समुदाय विशेष के कुछ युवक काफी समय मंदिर के सामने बैठकर शराब पीते हैं और मांस खाते हैं. करीब दस दिन पहले उसने आरोपियों का वीडियो बना लिया था और 112 नंबर पर फोन कर पुलिस बुला ली थी. उसके बाद एक सप्ताह तक तो सब ठीक रहा, लेकिन सोमवार को आरोपी फिर से उसी स्थान पर आकर शराब पीने लगे. उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने मंदिर में घुसकर उसके ऊपर हमला किया.
पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेजा
कहा कि आरोपियों ने उसकी इज्जत पर हाथ डालने की कोशिश की. पीड़िता ने इस वीडियो में आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़े और धारदार हथियार से उसके ऊपर हमले किए. वीडियो के साथ महिला की तहरीर भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि साध्वी पर जानलेवा हमले के मामले में मुकदमा दर्ज कर नामजद आरोपियों को अरेस्ट किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Source link