Crime- रात को शादीशुदा गर्लफ्रेंड के घर पहुंचा बॉयफ्रेंड, हुई ऐसी गलती कि जल गई बत्ती… फिर हो गई धुनाई

रात को शादीशुदा गर्लफ्रेंड के घर पहुंचा बॉयफ्रेंड, हुई ऐसी गलती कि जल गई बत्ती… फिर हो गई धुनाई

उत्तर प्रदेश के बदायूं में आधी रात को शादीशुदा प्रेमिका से मिलने एक प्रेमी पहुंचा. लेकिन गलती से वो प्रेमिका की देवरानी की चारपाई पर जाकर लेट गया. उसे लगा कि ये उसकी प्रेमिका ही है. फिर जैसे ही वो उससे छेड़छाड़ करने लगा तो देवरानी ने शोर मचा दिया. शोर सुनकर परिवार के सभी लोग जाग गए. उन्होंने युवक की जमकर पिटाई कर डाली. उस समय तो वो वहां से भाग गया. लेकिन 6 दिन बाद वो अपनी शादीशुदा प्रेमिका को लेकर भाग गया. पीड़ित परिवार ने थाने में इस बारे में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. लेकिन पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया.

परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा- युवक ने उनके बड़े बेटे को भी मारने की कोशिश की थी, जिसकी पत्नी संग उसका अफेयर चल रहा है. तब भी उन्होंने पुलिस स्टेशन जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. अब भी उन्होंने सिर्फ मामूली छेड़छाड़ का ही मामला दर्ज किया है. जबकि, युवक उनकी बहू को लेकर भाग गया है.

इस मामले में थानाध्यक्ष का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई है. अन्य कोई तहरीर उनको नहीं मिली है. अगर तहरीर आती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

क्या है पूरा मामला?

मामला उघैती थाना क्षेत्र का है. परिवार ने कहा- यहां रहने वाले युवक के हमारी बड़ी बहू से पिछले दो साल से प्रेम संबंध थे. वह कई बार उससे मिलने हमारे घर रात में पहुंचा और पकड़ा भी गया. लेकिन पुलिस ने एक बार भी कार्रवाई नहीं की जिससे उसके हौसले बुलंद हो गए. पांच नवंबर की रात करीब 1.30 बजे युवक दोबारा हमारी बहू से मिलने छत के रास्ते घर में पहुंच गया. लेकिन भूल से वह हमारी छोटी बहू की चारपाई पर पहुंच गया. जब उसके साथ अंधेरे में छेड़खानी शुरू की तो वह जाग गई और शोर मचा दिया. परिवार के लोग जाग गए. इस दौरान युवक मौका पाकर भाग गया.

विवाहिता के पति का आरोप

विवाहिता के पति का आरोप है कि पुलिस को तहरीर दी लेकिन कार्रवाई नहीं की गई. कहा- शुक्रवार को आरोपी ने पिकअप गाड़ी से मुझे टक्कर मारकर जान से मार डालने की कोशिश भी की. मैंने इस बारे में भी पुलिस को बताया. फिर भी कोई एक्शन नहीं लिया गया. अब वो मेरी बीवी को लेकर भाग गया है.पुलिस ने खुद को घिरा देख छेड़खानी की धारा में रिपोर्ट तो दर्ज कर ली लेकिन जान से मारने की कोशिश और महिला को लेकर भाग जाने की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है.

थानाध्यक्ष राजेश कौशिश ने कहा- हम मामले की अच्छे से जांच कर रहे हैं. जैसी तहरीर दी गई है, वैसी ही FIR भी दर्ज की गई है. हम आरोपी की तलाश कर रहे हैं. मामले में जांच जारी है.


Source link

Back to top button