Crime- Blast in Chandigarh: सेक्टर 26 के क्लब के पास हुए दो धमाके, पूरे इलाके में दहशत, पुलिस पहुंची -#INA

चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित क्लब के पास मंगलवार सुबह दो जोरदार धमाके हुए जिससे पूरा इलाका दहल गया। मामले की जानकारी मिलते ही  पुलिस सहित अन्य जांच टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार, सेक्टर-26 स्थित डेयोरा क्लब के बाहर बाइक पर आए दो युवक विस्फोट करके मौके से फरार हो गए हैं। धमाके से क्लब के सभी शीशे चटक गए। यह बम है या अन्य कोई विस्फोटक पदार्थ था, इस बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं है। पुलिस सहित फोरेंसिक एक्सपर्ट व अन्य जांच एजेंसियां भी मौके पर पहुंच गई हैं और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया है।
 


सितंबर में कोठी पर फेंका गया था हैंड ग्रेनेड

चंडीगढ़ के सेक्टर-10 की कोठी नंबर-575 में 11 सितंबर को ऑटो सवार दो युवकों ने हैंड ग्रेनेड बम से हमला किया था। उस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर रही है। उस घटना में जान-माल का तो कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन कोठी में लगे खिड़कियों के सारे शीशे चटक गए थे।  

72 घंटे में पकड़े गए थे आरोपी

इस मामले में विदेश में रह रहे हैप्पी पशिया का नाम सामने आया था जिसमें उसने पंजाब पुलिस में एसपी के पद से रिटायर जसकीरत सिंह चहल को मारने के लिए ब्लास्ट करवाने की जिम्मेदारी ली थी। घटना के 72 घंटे के बाद ही पंजाब पुलिस की स्पेशल टीमों ने अमृतसर और दिल्ली से बम फेंकने वाले दोनों आरोपी रोहन मसीह और विशाल मसीह को गिरफ्तार कर लिया था।

Credit By Amar Ujala

Back to top button