सोनभद्र में दंपती के हत्यारोपी से हुई पुलिस की मुठभेड़…दरोगा हुए घायल.. निशान देही पर दो और हुए गिरफ्तार

रिपोर्ट रवि सिंह

सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मरकरी गांव के पास मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बीते दिनों दंपति को मौत के घाट उतारने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके निशान देही पर दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।बता दें कि पुलिस मुठभेड़ में दौरान मुख्य हत्या का आरोपी कुंदन पटेल के पैर में गोली लगी है। जिसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया। वहीं मुठभेड़ दौरान रॉबर्ट्सगंज चौकी प्रभारी कमल नयन दुबे को भी गोली लगी है। बताया जा रहा है कि गोली का छर्रा गले में छुते हुऐ निकल गया है, जिससे वह घायल हो गए हैं। फिलहाल दरोगा और आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इनका इलाज चल रहा है।

अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंन्ह ने बताया कि कुंदन के निशानदेही पर दो और हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। लूट की रिवाल्वर भी बरामद हुआ है। कहा कि लूट की अन्य सामानों को बरामद करने के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। बता दें कि कल मंत्री आशीष पटेल ने पुलिस को खुलासा करने के लिए 24 घण्टे का अल्टीमेटम दिया था।

यह था मामला
राबर्ट्सगंज कोतवाली के धर्मशाला मोड़ के पास 10 अगस्त की सुबह व्यवसायी धर्मेंद्र पटेल व उनकी पत्नी की उनके आवास पर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद पूरे नगर व पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया था। इस जघन्य हत्याकांड के बाद से पुलिस लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही खुलासा की बात कही है। वहीं खुलासा नहीं होने से पीड़ित परिवार भी निराश दिख रहा था।

Back to top button