धर्म-कर्म-ज्योतिष – Pradosh Vrat 2024: सितंबर के महीने में अगला प्रदोष व्रत कब रखा जाएगा, जानें तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त #INA
Pradosh Vrat 2024: सितंबर 2024 में अगला प्रदोष व्रत मंगलवार को आने वाला है जिस कारण इसे भौम प्रदोष व्रत कहा जाएगा. इस व्रत का खास महत्व होता है. जो भी जातक इस दिन प्रदोष व्रत रखता है उसे सभी दोषों से मुक्ति मिलती है. जीवन में सुख शांति आती है और घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है. हिंदू पंचांग में त्रयोदशी तिथि का विशेष महत्व होता है. शास्त्रों के अनुसार अगर आप नियमित प्रदोष व्रत रखते हैं तो आपको न सिर्फ जीवन में सफलता मिलती है बल्कि नेगेटिविटी भी दूर होती है और ग्रहों से मिलने वाले बुरे प्रभाव भी नष्ट होते हैं.
सितंबर 2024 में प्रदोष व्रत कब है?
भौम शुक्ल प्रदोष व्रत मंगलवार, अक्टूबर 15, 2024 को रखा जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार त्रयोदशी तिथि अक्टूबर 15, 2024 को 03:42 ए एम बजे से प्रारंभ होगी और अक्टूबर 16, 2024 को 12:19 ए एम बजे तक रहेगी.
प्रदोष पूजा मुहूर्त
15 अक्टूबर को शाम 06:15 पी एम से 08:43 पी एम यानी 02 घण्टे 28 मिनट का ही आपको पूजा का मुहूर्त मिलेगा. शास्त्रों के अनुसार इस दिन का प्रदोष समय 06:15 पी एम से 08:43 पी एम तक का ही है.
तो आप अगर प्रदोष व्रत रखते हैं. पूजा का समय और सही तिथि आज ही नोट कर लें. प्रदोष व्रत हर महीने दो बार आते हैं. कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को ये व्रत रखा जाता है. जिस दिन भी ये तिथि आती है उसका महत्व और भी बढ़ जाता है.
यह भी पढ़ें: Navratri 2024 Kanya Pujan: शारदीय नवरात्रि 2024 में अष्टमी और रामनवमी कब है? जानें कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.