हसनपुर के नयानगर में नवाह महायज्ञ का समापन, कलश विसर्जन शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

समस्तीपुर : हसनपुर प्रखण्ड अन्तर्गत नयानगर पंचायत में बीते दिनों पंचमुखी हनुमान मन्दिर परिसर में सात सितम्बर को नवाह महायज्ञ जय श्री राम नामों की जयघोष के साथ शुरूआत हुई थी। महायज्ञ के दौरान स्थानीय कलाकारों तथा नन्हे मुन्हे बच्चों के द्वारा भांति भांति का झांकी दृश्य में राम हनुमान भालू बंदर भूत बनकर लोगों का मनोरंजन करते हुए भक्तिमय वतावरण बनाते रहा। जिसका समापन रविवार को विधिवत हवन पूजन कर कलश विसर्जन के साथ हर्षोंउल्लास किया गया! इस धार्मिक अनुष्ठान से पूरे पंचायत एवं अगल बगल के गांवों में जय श्री राम की गुंजो से पूरा भक्तिमय माहौल बना रहा, महायज्ञ में बच्चें बूढ़े महिलाएं मां बहनों ने भी खूब बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया स्थानीय श्रद्धालु श्याम सुन्दर पासवान ने बताया कि मुझे गर्व है कि हमारे पंचायत में इस तरह के महायज्ञ मतलब यह महान धार्मिक कार्य समाज के बुद्धिजीवियों के द्वारा वर्षो से हो रहा है, साथ ही उन्होंने इस तरह के समाज में धार्मिक कार्यक्रम होने से लोगों में अपनी संस्कृति सभ्यता धर्म एवं सनातनी हिंदुओ को काफी बल भी मिलता है, और लोग जुड़े रहते हैं, महायज्ञ की खबर मिलते ही आस पास के हजारों श्रद्धालुओं एवं बुद्धिजीवियों व्यक्तित्व का आना जाना भी खूब लगा रहा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयेजन समिति एवं स्थानीय मुखिया कन्हैया सिंह, मुखिया पुत्र सह प्रतिनिधि जयराम सिंह उर्फ सन्नी, प्रीतम सिंह, स्वतंत्रता सेनानी बाबूराम कल्याण सिंह जी के पुत्र ईo राकेश सिंह, ईo राहुल सिंह, मनटून सिंह, मुकुल प्रसाद सिंह, मोहन सिंह संजय, अजय कुमार मिश्रा, अवधेश सिंह, बैजनाथ साह, शिवम कुमार, मृत्युंजय मिश्र,पिंटू समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर इस नवाह महायज्ञ का साक्षी बने।

Back to top button