खबर फिली – 13 साल पहले जिसने शाहरुख खान को बनाया था सुपरहीरो, वो अब एक और सुपरहीरो फिल्म बनाने जा रहे! – #iNA @INA

अनुभव सिन्हा अपनी वेब सीरीज ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ के ओटीटी पर रिलीज के बाद से चर्चा में हैं. ये फिल्म 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर आई थी. हालांकि, रिलीज के बाद से है सीरीज को विवादों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही सोशल मीडिया पर इसके बॉयकॉट करने की मांग भी उठ रही है. ये वेब सीरीज, 1999 में इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 814 के हाईजैक होने की कहानी पर बेस्ड है. फिल्म की कॉन्ट्रोवर्सी के बीच अब डायरेक्टर अनुभव सिन्हा अपने नए प्रोजेक्ट की ओर रुख करने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अनुभव सिन्हा का ये अपकमिंग प्रोजेक्ट एक्शन से भरपूर होने वाला है.

इस सीरीज में विजय वर्मा, नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, विजय वर्मा, दीया मिर्जा और अरविंद स्वामी जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं. फिल्म की कहानी में भारत के अलावा अफगानिस्तान, पाकिस्तान और अमेरिका का एक अलग एंगल दिखाया गया है. आईसी 814: द कंधार हाईजैक वेब सीरीज विवादों से अछूती नहीं रही है. सीरीज में फैक्ट्स बदलने और आतंकवादियों के नाम बदलकर हिंदू नाम रखने के लिए इसकी आलोचना की गई है, जिसे लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है.

आंतकवादियों के नाम बदलने से वेब सीरीज को सोशल मीडिया पर काफी क्रिटिसाइज किया जा रहा है, जिसमें कुछ लोगों ने अनुभव सिन्हा पर आंतकवादियों की असली पहचान को छिपाने का आरोप लगाया है. विवाद के बावजूद, सीरीज को जनता का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.

सुपरहीरो फिल्म पर काम करेंगे अनुभव सिन्हा

अब अनुभव सिन्हा पहले से ही अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे हैं. फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने खुलासा किया कि वो एक बार फिर सुपरहीरो बेस्ड फिल्म लाने वाले हैं, जो कि एक्शन सीन्स से भरपूर होगी.

सिन्हा ने बताया, “मैं एक दिलचस्प सुपरहीरो फिल्म पर काम कर रहा हूं. पिछले कुछ समय से मैंने एक्शन और म्यूजिक पर काम नहीं किया है, जो कि अब मैं करने जा रहा हूं.” ऐसे में डायरेक्टर ने ये एक हिंट दिया है कि उनका अपकमिंग प्रोजेक्ट उनकी पुरानी कुछ फिल्मों से अलग और एक्शन से भरपूर होगा.

हालांकि, अनुभव सिन्हा का सुपरहीरो जॉनर में ये पहला प्रोजेक्ट नहीं होगा. उन्होंने पहले शाहरुख खान स्टारर हाई-प्रोफाइल फिल्म Ra.One को डायरेक्ट किया है, लेकिन रा.वन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. अब 13 साल बाद अनुभव सिन्हा एक बार फिर सुपरहीरो जॉनर वाली फिल्म करने जा रहे हैं.

रा.वन के फेलियर पर डायरेक्टर ने क्या कहा?

रा.वन फिल्म के फ्लॉप होने पक अनुभव सिन्हा ने कनेक्ट एफएम कनाडा के साथ के एक इंटरव्यू में कहा, “मुझे लगता है कि मैं शाहरुख खान के साथ अपने इस प्रोजेक्ट पर असफल रहा, ये फिल्म मैंने इतनी अच्छी नहीं बनाई, लेकिन शाहरुख के साथ काम करना एक अच्छा ऑफर था, शायद मुझे एक बेहतर फिल्म बनानी चाहिए थी.”

रा.वन के फ्लॉप होने के बावजूद, सिन्हा की अपकमिंग सुपरहीरो प्रोजेक्ट एक नई शुरुआत हो सकती है. हालांकि, फिल्म में कौन हीरो होगा, क्या कहानी होगी, इस बारे में डायरेक्टर ने कुछ नहीं बताया है. लेकिन फैन्स इन डिटेल्स से अंदाजा लगा सकते हैं कि सिन्हा कैसी कहानी के लिए जाने जाते हैं.


Source link

Back to top button