खबर फिली – Nitin Chauhaan Suicide: जिस बात का शक था, वही हुआ…टीवी एक्टर की मौत का खुला राज – #iNA @INA
‘स्प्लिट्सविला’ एक्टर नितिन चौहान का निधन हो गया है. उनके निधन के बाद कुछ दोस्तों ने दावा किया था कि एक्टर ने आत्महत्या की है. लेकिन पुलिस और परिवार की तरफ से इस खबर को लेकर किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई थी, लेकिन अब पुलिस की तरफ से कंफर्म किया गया है कि नितिन चौहान ने आत्महत्या की है. काम न मिलने के चलते नितिन चौहान लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे. उन्होंने 3 साल पहले आखिरी बार सोनी सब टीवी के सीरियल ‘तेरा यार हूं मैं’ में काम किया था.
नितिन चौहान मुंबई के गोरेगांव ईस्ट के इलाके में अपनी बेटी और बीवी के साथ रहते थे. गुरुवार 7 नवंबर की शाम को, जब नितिन की पत्नी अपनी बेटी के साथ बाहर गई थीं, तब उन्होंने कथित तौर पर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. घर लौटने के बाद जब नितिन की पत्नी ने दरवाजे की बेल बजाई तब नितिन ने अंदर से दरवाजा नहीं खोला.
View this post on Instagram
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस की तरफ से आगे कहा गया है कि घर लौटने पर जब चौहान ने दरवाजा नहीं खोला, तब उनकी पत्नी ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ दिया और उन्होंने अंदर जो देखा उसे देख उनके होश उड़ गए. उनकी पत्नी और पड़ोसियों ने तुरंत उन्हें नजदीक के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल किया. लेकिन अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आत्महत्या का प्राथमिक कारण डिप्रेशन ही बताया जा रहा है. लेकिन इस मामले में पुलिस की तरफ से जांच जारी है.
View this post on Instagram
बिजनेस में भी नहीं मिली सफलता
टीवी सीरियल में छोटे-मोटे किरदार करने वाले नितिन ने बिजनेस करने की भी कोशिश की. उन्होंने गोरेगांव इलाके में एक मशहूर आइसक्रीम फ्रैंचाइजी शुरू की और साथ ही उन्होंने एक सलोन भी शुरू किया था. लेकिन इस बिजनेस में भी उन्हें मनचाही सफलता नहीं मिल पाई. डिप्रेशन से निजात पाने के लिए उन्होंने कई दवाइयां ली, थेरेपी सेशन अटेंड किए, लेकिन फिर भी उन्हें राहत नहीं मिली. उनके को-स्टार सुदीप साहिर, सायंतनी घोष और विभूति ठाकुर ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है. नितिन का परिवार उनका पार्थिव शरीर अलीगढ़ लेकर जाएंगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Source link