खबर फिली – IC-814 सीरीज में अब दिखेंगे हाईजैकर्स के असली नाम, फटकार के बाद Netflix का फैसला – #iNA @INA
वेब सीरीज़ IC 814 द कंधार हाईजैक को लेकर बवाल मचा हुआ है. इसी बीच नेटफ्लिक्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. जहां फैसला लिया गया है कि हाईजैकर्स के असली और कोड नाम दोनों को शो के डिस्क्लेमर में अपडेट किया जाएगा. अनुभव सिन्हा की वेब सीरीज IC 814 द कंधार हाईजैक का 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुआ था. तब से लेकर ही सोशल मीडिया पर खूब घमासान छिड़ा हुआ है. इस सीरीज में इंडियन एयरलाइंस के विमान IC 814 की हाईजैकिंग की स्टोरी दिखाई गई थी. साल 1999, 24 दिसंबर को यह हाइजैक हुआ था. सोशल मीडिया पर सीरीज को लेकर एक वर्ग काफी आलोचना कर रहा है. यह कहा जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं के नाम बदलकर हिंदु रख दिए गए.
दरअसल आतंकियों के नाम भोला और शंकर रखे जाने पर मचे बवाल के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 2 सितंबर को एक समन जारी किया. यह नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड को भेजा गया था. मंगलवार को नेटफ्लिक्स हेड मोनिका शेरगिल मंत्रालय के अधिकारियों के सामने पेश हुई. इसके बाद नेटफ्लिक्स ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान होस्ट आरजे मंत्रा ने इस मामले को लेकर एक बयान पढ़ा. इस स्टेटमेंट को दो बार इंग्लिश में पड़ा गया है.
Source link