खबर फिली – हॉरर-कॉमेडी जॉनरा के पीछे क्यों पड़े हैं लोग? ‘भूल भुलैया 3’ की माधुरी दीक्षित ने खोला राज – #iNA @INA
धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित ‘भूल भुलैया 3’ में अहम रोल में नज़र आने वाली हैं. फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है. ‘भूल भुलैया 3’ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है. पिछले कुछ वक्त से हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का बाज़ार तेज़ी से बढ़ा है. ऐसी फिल्में भी खूब बनने लगी हैं. अब माधुरी ने इस बात पर अपनी राय बताई है कि आखिर क्यों ज्यादा से ज्यादा लोग पिछले कुछ वक्त से हॉरर-कॉमेडी जॉनरा की फिल्में बना रहे हैं.
हाल ही में माधुरी ने पिंकविला से बात की. इस मौके पर उन्होंने मैडॉक की साल 2018 में आई हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ की जमकर तारीफ की. इस दौरान माधुरी ने बताया कि उन्होंने श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ अब तक नहीं देखी है. वो कहती हैं, “मैंने स्त्री देखी है, जो मुझे बहुत पसंद आई. मैंने स्त्री 2 नहीं देखी है, पर मैंने सुना है कि ये अच्छी है. इसीलिए तो लोगों ने इस फिल्म को इतना प्यार दिया है और ये अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है.”
हॉरर फिल्मों के बारे में बात करते हुए माधुरी कहती हैं, “मुझे लगता है कि हॉरर फिल्में शुरुआत से बन रही हैं. मुझे याद है मैंने ‘100 डेज’ की थी, वो हॉरर फिल्म नहीं थी, लेकिन वो मिस्ट्री थ्रिलर जैसी थी, उसमें थोड़ा बहुत हॉरर भी था. अगर मुझे सही याद आ रहा हो तो ज्यादातर हॉरर फिल्में तो रामसे ब्रदर्स ने ही बनाई हैं.”
हॉरर फिल्मों पर ज़ोर क्यों?
इस वक्त हॉरर कॉमेडी जॉनरा के बारे में माधुरी कहती हैं, “इस वक्त अच्छा वीएफएक्स है, इसलिए ज्यादा लोग ऐसी फिल्में बनाना चाह रहे हैं. वो जिस तरह की सोच दर्शाना चाहते हैं और जिस तरह का भूत बनाना चाहते हैं वो अब उससे न्याय कर सकते हैं.” कई हॉरर-कॉमेडी फिल्में बनने पर उन्होंने कहा कि ये तो अच्छा है. उन्होंने कहा कि अब हमारे पास तकनीकी जानकारी है और सपोर्ट है, जिससे हम वैसा माहौल बना सकते हैं और रिएलिस्टिक हॉरर इमैजिनेशन को पेश कर सकते हैं. माधुरी का मानना है कि इसीलिए ज्यादा लोग इस जॉनरा में हाथ आजमा रहे हैं.
जानी दुश्मन का किया जिक्र
इस दौरान माधुरी ने राजकुमार कोहली की जानी दुश्मन का जिक्र किया. उन्होंने कहा, “जानी दुश्मन जैसी कुछ ही फिल्में हैं जो बेहद कामयाब रही हैं, जिसमें संजीव कपूर जी नज़र आए थे. कई फिल्में हॉरर स्टाइल में बनी हैं.”
Source link