खबर फिली – 500 साल पुरानी साड़ी और मूर्तियां देख ड्रेस हुई तैयार… विकी कौशल की ‘छावा’ के लिए कॉस्ट्यूम सेलेक्ट करने में 1 साल क्यों लग गए? – #iNA @INA
लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन में बनी ‘छावा’ में सभी किरदारों के लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. ये फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज की बायोपिक है. संभाजी महाराज 17वें सदी के मराठा थे, जिनके किरदार को हुबहु दिखाने के लिए लक्ष्मण उटेकर और उनकी टीम ने लगभग 1 साल तक मेहनत की है. किरदारों के लुक और उनके कॉस्ट्यूम सभी को लेकर प्रॉपर रिसर्च की गई है ताकि उन्हें परफेक्ट बनाया जा सके.
किसी भी ऐतिहासिक कहानी को बनाने के लिए काफी रिसर्च और उसके तथ्यों की जांच होना जरूरी होता है, जिसका सटीक उदाहरण है लक्ष्मण उटेकर की ‘छावा’. इस फिल्म में मुख्य किरदार विकी कौशल निभा रहे हैं, इसकी शूटिंग की शुरुआत पिछले साल अक्टूबर में की गई थी. शूटिंग से पहले फिल्म के डायरेक्टर और कॉस्ट्यूम डिजाइनर शीतल शर्मा ने हर किरदार के लुक को परफेक्ट बनाने के लिए रिसर्च किया.
कई इतिहासकारों से की मुलाकात
सूत्रों से पता चला है कि इसकी रिसर्च के लिए शीतल शर्मा और लक्ष्मण ने औरंगाबाद, रत्नागिरी, पुणे, नासिक, पैठण और महाराष्ट्र के कई शहरों के चक्कर लगाए. एक सूत्र की मानें तो, कुछ फिल्म मेकर्स ऐतिहासिक कहानियां बनाते वक्त किरदारों के कपड़ों को सफेद या पेस्टल रंग देते हैं, लेकिन लक्ष्मण ने अपनी रिसर्च में पाया कि भारतीयों को पेस्टल नहीं बल्कि रंग पसंद आते हैं. रिसर्च के दौरान ही शीतल और लक्ष्मण अलग-अलग किलों में गए, कई म्यूजियम में गए जिससे उन्होंने पुराने समय की और भी कई चीजों का पता लगाया. उन्होंने इस सिलसिले में कई इतिहासकारों से मुलाकात भी की.
मूर्तियों से तैयार किया विकी का लुक
विकी कौशल की लुक की बात करें तो संभाजी की कई मूर्तियों और प्रतिमाओं से लुक की डिटेलिंग की गई है, जिसे संभाजीनगर, पुणे और नासिक से लिया गया. ‘छावा’ के टीजर में आखिरी में विकी कौशल सिंहासन पर बैठे नजर आते हैं जो कि पुणे की प्रतिमा पर डिजाइन की गई है. सभी के एक्सेसरीज कोल्हापुर, सावंतवाड़ी और रत्नागिरी से मंगवाए गए हैं. इतना ही नहीं भवानी के प्रोडक्शन डिजाइनर सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रे ने संभाजी की तलवार को लंदन के एक म्यूजियम से बनाया.
500 साल पुरानी साड़ियों का इस्तेमाल
अब बात करते हैं रश्मिका के लुक की जो कि फिल्म में संभाजी की पत्नी येसूबाई का किरदार अदा कर रही हैं. उनके कपड़ों और गहनों पर खास ध्यान दिया गया है. रश्मिका ने फिल्म में जो पोशाक पहनी है वो पैठण और नारायणपेठ की साड़ियां हैं. हालांकि, कई पुराने कपड़े मिलना काफी मुश्किल था जिसके लिए डिजाइन टीम ने म्यूजियम में जाकर कपड़ों की तस्वीरें ली और फिर उन्हें दोबारा बुनकरों से बनवाया. 500 साल पुरानी साड़ियों के बॉर्डर जोड़े गए. रश्मिका ने म्यूजियम में दिखने वाली छवि के जैसे लक्ष्मी हार को नथ के साथ पहना है.
Source link