खबर फिली – महाभारत से जुड़े हैं Akshay Kumar की Bhoot Bangla के तार? ऐसी होगी फिल्म की कहानी – #iNA @INA
Akshay kumar के खाते में कई बड़ी फिल्में हैं. इस साल उनकी तीन फिल्में आ चुकी हैं. इसमें ‘बड़े मियां और छोटे मियां’, ‘सरफिरा’ और ‘खेल खेल में’ शामिल हैं. अब उनकी इस साल कोई फिल्में नहीं आएगी. उनकी जो पिक्चर आने वाली थी, उसे अगले साल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है. अक्षय कुमार के जन्मदिन पर एक फिल्म का ऑफिशियल ऐलान किया गया था. हाल ही में पता लगा कि यह फिल्म हॉरर कॉमेडी स्पेस में एक नया फेज होगा. ‘भूत बंगला’ की कहानी माइथोलॉजी और ‘ब्लैक मैजिक’ पर बेस्ड होगी. इसके साथ ही इसे महाभारत और वेदों से भी इंस्पायर्ड बताया गया है. लेकिन फिल्म का जो मेन टॉपिक है, वो पूरी तरह से काला जादू रहेगा.
अक्षय कुमार इस फिल्म से पहले भी कई बार प्रियदर्शन के साथ काम कर चुके हैं. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म से पहले दोनों ‘हेरा फेरी’, ‘गरम मसाला’, ‘भूल भुलैया’, ‘दे दना दन’ में दिखाई दिए थे. आखिरी बार अक्षय कुमार Bhool Bhulaiyaa में नजर आए थे. इसके कई सालों बाद अब हॉरर कॉमेडी फिल्म से वापसी कर रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में प्रियदर्शन ने फिल्म को लेकर काफी खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि काला जादू के अलावा फिल्म किस-किस पर बेस्ड होगी. 42 साल से जो ऑडियंस उनपर विश्वास कर रही है, वो निराश नहीं होंगे.
महाभारत पर बेस्ड होगी अक्षय की Bhooth Bangla?
अक्षय कुमार और प्रियदर्शन 14 साल के लंबे इंतजार के बाद साथ में काम करने जा रहे हैं. अपनी अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म को लेकर प्रियदर्शन ने कहा कि इसके साथ एक नया एक्सपेरिमेंट करने जा रहे हैं. ओल्ड भूत बंगला से इसका कोई लेना-देना नहीं है. फिल्म का अहम हिस्सा काले जादू पर होगा. लेकिन कहानी का कुछ पार्ट महाभारत, वेदों से भी जुड़ा हुआ रखा जाएगा. भूत बंगला में अक्षय कुमार के अलावा परेश रावल, राजपाल यादव और असरानी जैसे कलाकार भी काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन प्रियदर्शन कर रहे हैं. वहीं इसे एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं.
अक्षय कुमार की यह फिल्म पहले की गई हॉरर कॉमेडी फिल्म से काफी अलग होगी. मेकर्स इसके लिए काफी बड़ी-बड़ी प्लानिंग कर रहे हैं. सबसे खास बात यह है कि ‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी छोड़ने के बाद से ही उन्हें इस जॉनर में देखने का इंतजार किया जा रहा है. अब ऐसा होने भी वाला है. फैन्स भी इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं.
अक्षय कुमार की बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्में
अक्षय कुमार के लिए बीते कुछ साल अच्छे नहीं रहे. जो कुछ भी सिनेमाघरों में लेकर उतरे, सबकुछ फेल होता चला गया. उनका करियर काफी मुश्किलों भरा रहा है. उनके करियर में इस वक्त कई बड़ी फिल्में हैं. तीन इस साल आई, जिसमें से दो बुरी तरह पिट गईं. एक को जनता का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. पर बॉक्स ऑफिस पर उतनी कमाई नहीं कर सकी, जितनी उम्मीद थी. हर किसी की निगाहें उनकी अगली फिल्म पर है. ‘भूत बंगला’ के अलावा उनकी जिस फिल्म को लेकर कई बड़े अपडेट सामने आ रहे हैं, वो है ‘हाउसफुल 5’. बीते दिनों पता लगा था कि जैकी श्रॉफ के बाद फिल्म में डीनो मोरिया की एंट्री हो गई है.
Source link