खबर फिली – Raveena Tandon: बिना फोटे खिंचवाए भागीं रवीना, फैन्स से मांगी माफी और कहा – मुझे घबराना नहीं चाहिए था – #iNA @INA
Raveena Tandon अक्सर अपनी फिल्मों और निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. ओटीटी के जरिए रवीना एक बार फिर फिल्मों में कमबैक कर चुकी हैं. वहीं एक्ट्रेस जल्द ही अक्षय कुमार के साथ ‘वेलकम टू द जंगल’ में भी नजर आने वाली हैं. हाल ही में रवीना टंडन ने अपने सभी फैन्स से माफी मांगी है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया है और अपने माफी मांगने के पीछे का कारण भी बताया है. रवीना के मुताबिक वो अभी तक एक पुराने हादसे को लेकर सदमे में हैं और अब वो घबरा भी जाती हैं. दरअसल रवीना ने लंदन में अपने फैन के साथ तस्वीर क्लिक करवाने से इनकार कर दिया और वो वहां से भाग निकलीं.
रवीना टंडन ने अपने शेयर किए गए पोस्ट में लिखा है कि हाल ही में वो लंदन में थी और उनके फैन्स उनके पास सेल्फी के लिए आए थे, लेकिन वो उस वक्त घबरा गईं और वहां से तेजी से निकल गईं. अपने इस रिएक्शन के पीछे की वजह रवीना ने कुछ महीने पहले हुए एक हादसे को बताया. रवीना लिखती हैं, “ये सिर्फ रिकॉर्ड पर रखने के लिए है. कुछ दिन पहले लंदन में, मैं घूम रही थी और कुछ लोग मेरे पास आए, मैंने वैसे भी यहां क्राइम की स्थिति के बारे में इतनी अच्छी बातें नहीं सुनी हैं, इसलिए जब उन्होंने पूछा कि क्या मैं वही हूं जो मैं हूं, तो मैंने पहले कहा नहीं और तेजी से वहां से चलने लगी, उस वक्त मैं अकेली भी थी.”
रवीना टंडनने मांगी फैन्स से मांफी
रवीना ने आगे लिखा, “मुझे लगता है वो सिर्फ एक पिक्चर चाहते थे बस, मैं इसके लिए हमेशा तैयार भी रहती हूं. लेकिन कुछ महीने पहले बांद्रा में हुई घटना ने बाद मैं थोड़ी घबरा गई हूं और सदमे में हूं. तो जब मैं लोगों के साथ होती हूं तो ठीक रहती हूं. लेकिन जब अकेली होती हूं तो इन दिनों थोड़ी घबरा जाती हूं. मुझे शायद उन्हें एक फोटो देनी चाहिए थी क्योंकि शायद वे मासूम फैन्स थे, लेकिन मैं घबरा गई और तेजी से चलकर वहां से गई और एक गार्ड से मदद मांगी. इस घटना के बाद मुझे बहुत बुरा लगा है और अगर वे पढ़ रहे हैं तो मैं इसके जरिए उनसे माफी मांगना चाहूंगी कि मेरा इरादा उन्हें ठेस पहुंचाने का नहीं था. मुझे माफ कर दो. उम्मीद है हम दोबारा मिलेंगे और साथ में फोटो भी क्लिक करवाएंगे.”
Hi , this is just to put on record . That a few days ago in london , I was walking by and a few men approached me , I anyway have heard not such great things about the crime situation here, so I withdrew a bit when they asked if I was who I am, and my first instinct was to say no
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) September 13, 2024
रवीना के इस पोस्ट के बाद उन्हें वो शख्स मिल भी गया. उन्होंने रवीना के ट्वीट पर कमेंट भी किया है. वहीं रवीना ने भी उनके कमेंट का जवाब भी दिया है. इस पोस्ट के बाद सभी के जहन में एक सवाल आ रहा होगा कि आखिर रवीना टंडन के साथ ऐसा क्या हुआ था. दरअसल ये जून 2024 की बात है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जहां एक शख्स ने रवीना और उनके ड्राइवर पर नशे की हालत में उनके परिवार की महिलाओं पर गाड़ी से टक्कर मारने का आरोप लगाया था. वीडियो में रवीना सबको शांत करती हुई नजर आ रही थीं, लेकिन सामने मौजूद लोग रवीना को खरी-खोटी सुनाए जा रहे थे उनके साथ धक्का-मुक्की भी कर रहे थे. लेकिन जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो कहानी कुछ और ही निकली और रवीना टंडन और उनके ड्राइवर पर लगे सारे इल्जाम झूठे साबित हुए. इस हादसे के बाद रवीना थोड़ी डर गई हैं.
Source link