खबर फिली – 7 की 7 डिजास्टर्स- सलमान खान और रानी मुखर्जी का वो रिकॉर्ड, जिसे सुनकर सब तौबा कर लेंगे! – #iNA @INA
Salman Khan And Rani Mukerji: 90 के दशक से लेकर अब तक सुपरस्टार सलमान खान लोगों के दिलों पर राज करते हुए आ रहे हैं. सलमान खान ने अपनी फिल्मों के दम पर लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. इतना ही नहीं सलमान की मस्ती-मजाक और निजी जिंदगी से जुड़े किस्से अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में छाए रहते हैं. सलमान ने 90 के दशक की कई हीरोइन्स के साथ कई-कई फिल्मों में काम किया है. सलमान-रानी मुखर्जी की ऑन स्क्रीन जोड़ी को काफी पसंद किया जाता रहा है. लेकिन भाईजान ने एक बार ऐसी बात कही थी, जिसे सुनकर आप सभी सोच में पड़ सकते हैं.
दरअसल सोशल मीडिया पर सलमान खान और रानी मुखर्जी का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ये वीडियो सलमान के रियलिटी शो ‘दस का दम’ का है, जहां बतौर गेस्ट बनकर रानी मुखर्जी और लारा दत्ता पहुंची थीं. शो में सलमान ने दोनों एक्ट्रेसेस से सवाल पूछे और खूब सारी मस्ती भी की. लेकिन इसी बीच सलमान ने रानी से एक सवाल पूछा, जिसके जवाब के बाद जो दर्शकों को सुनने को मिला उसपर किसी को भी यकीन नहीं हुआ.
सलमान खान और रानी मुखर्जी की फिल्में
सलमान अपनी को-स्टार और खास दोस्त रानी से सवाल करते हैं कि, रानी जी आपने मेरे साथ कितनी पिक्चरें की हैं या मैंने आपके साथ कितनी पिक्चरें की हैं? रानी जवाब देते हुए कहती हैं 4. जिसके बाद सलमान-रानी दोनों फिल्मों के नाम गिनना शुरू कर देते हैं, ‘हैलो ब्रदर’, ‘कहीं प्यार ना हो जाए’, ‘हर दिल जो प्यार करेगा’, ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’, ‘बाबुल’, ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘सावरिया’. यानी सलमान और रानी ने एक साथ 7 फिल्मों में काम किया है. हालांकि ‘कुछ कुछ होता है’ में सलमान खान का स्पेशल कैमियो था और फिल्म में उनका और रानी का एक भी सीन नहीं है.
7 की 7 डिजास्टर्स – सलमान खान
लेकिन गौर करने वाली जो बात है, वो ये है कि सलमान इस इस वीडियो में आगे कहते हैं कि फुलप्रूफ फ्लॉप का रिकॉर्ड है हमारा…7 की 7 डिजास्टर्स. सलमान की इस बात पर रानी जोर-जोर से हंसती हुई नजर आती हैं. लेकिन सोचने वाली बात ये है कि क्या सच में ये सातों फिल्में फ्लॉप थीं. ‘कुछ कुछ होता है’ तो बड़ी हिट फिल्म थी. इसमें शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी और सलमान खान थे. वहीं बात की जाए ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ 13 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. इस फिल्म ने इंडिया में 18.47 करोड़ का कलेक्शन किया था और दुनियाभर में इसने 37 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. इस फिल्म को लोगों ने भी काफी पसंद किया था. ऐसे में इसे फ्लॉप नहीं कहा जा सकता है.
फिल्मों का बजट और कमाई
‘हैलो ब्रदर’ को बनाने में 9 करोड़ का खर्चा आया था. सलमान-अरबाज और रानी की इस फिल्म ने 10.53 करोड़ कमाए थे. इसे फिल्म को एवरेज से कम की कैटेगरी में रखा जाता है. ‘कहीं प्यार ना हो जाए’ की बात की जाए तो इस फिल्म पर मेकर्स ने 8 करोड़ के करीब खर्चा किया था. इस पिक्चर ने 6.55 करोड़ की कमाई की थी. ये फिल्म फ्लॉप थी. ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ 13 करोड़ के बजट में बनी थी. इस पिक्चर ने 15.39 करोड़ का बिजनेस किया था. ‘बाबुल’ और ‘सावरिया’ भी बड़ी फ्लॉप साबित हुईं थीं.
Source link