खबर फिली – महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म को ग्रैंड बनाएगा ये शख्स! ऋतिक रोशन की फिल्म का रह चुका है हिस्सा – #iNA @INA
एसएस राजामौली कोई पिक्चर बना रहे हों, तो उसकी चर्चा होना स्वाभाविक है. उनकी अगली फिल्म है SSMB29. इसका बजट 1000 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है. इसे वो पैन वर्ल्ड फिल्म के तौर पर ट्रीट करना चाहते हैं. इसमें महेश बाबू पहले से फाइनल हैं. इसके अलावा अभी तक किसी भी एक्टर का नाम फाइनल नहीं किया गया है. बहरहाल कुछ नाम मार्केट में चल रहे हैं, उनके बारे में अभी आगे बात करेंगे. फिलहाल बात करते हैं, इसके सिनेमैटोग्राफर पी एस विनोद की.
सिनेजोश के मुताबिक इस फिल्म के लिए सिनेमैटोग्राफर पी एस विनोद को फाइनल किया गया है. हालांकि इसके लिए अभी कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. वैसे अनाउंस तो अभी फिल्म भी नहीं हुई है, लेकिन खबरें चल रही हैं और राजमौली इस पर बात भी कर चुके हैं.
ऋतिक रोशन की फिल्म में कर चुके हैं काम
बहरहाल, पी एस विनोद इससे पहले कई बड़ी फिल्में कर चुके हैं. उन्होंने महेश बाबू की आखिरी फिल्म ‘गुंटूर कारम’ के लिए भी सिनेमैटोग्राफी का काम देखा था. इसके अलावा ‘विक्रम वेधा’ जैसी मासी फिल्म भी उनके खाते में है. वो इस फिल्म के दोनों तमिल और हिंदी वर्जन का हिस्सा रहे हैं. माने उन्होंने विजय सेतुपति और ऋतिक रोशन दोनों की पिक्चरों को ग्रैंड बनाया है. ‘सीता रामम’ में भी वो ही कैमरा डिपार्टमेंट के हेड थे. ‘सुपर डीलक्स’ सरीखी क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्म भी उन्होंने की है. ऐसे में SSMB29 से उनका जुड़ना अहम माना जा रहा है. वो इस फिल्म को और ज़्यादा ग्रैंड बनाएंगे. अब राजामौली ने उन्हें सेलेक्ट किया है, तो कोई तो बात होगी. दोनों ने इससे पहले किसी भी फिल्म में साथ काम नहीं किया है.
करीना कपूर होंगी फिल्म का हिस्सा?
SSMB29 को लेकर एक और खबर चल रही है कि इसमें करीना कपूर हो सकती हैं. लेकिन इस खबर में कोई खास सच्चाई लग नहीं रही है, क्योंकि इससे पहले खबर आई थी कि इस फिल्म के लिए राजामौली इंडोनेशियन एक्ट्रेस चेल्सी इस्लान को अप्रोच कर रहे हैं. कुछ दिन पहले तक दीपिका पादुकोण का नाम भी इससे जोड़ा जा रहा था. बहरहाल, करीना के मामले में ये भी कहा जा रहा है कि उन्हें प्रभास की फिल्म ‘स्पिरिट’ का हिस्सा बनने के लिए भी ऑफर मिला है. वो महेश बाबू और प्रभास में से किसी एक को चुनेंगी. सोर्स ये कह रहे हैं कि वो प्रभास की ओर जाएंगी. लेकिन अभी इन बातों में अनुमान ज्यादा है, कंफर्मेशन बिल्कुल भी नहीं.
यहां से इंस्पायर है SSMB29
कई लोग SSMB29 को एक ओरिजनल स्क्रिप्ट बता रहे थे. लेकिन कुछ समय पहले राजामौली के पिता और उनकी ज्यादातर फिल्मों की कहानी लिखने वाले विजयेन्द्र प्रसाद ने बताया था कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट कहां से इंस्पायर है. उन्होंने कहा था, “राजामौली और मैं दोनों साउथ अफ्रीकन नॉवेलिस्ट विल्बर स्मिथ के बड़े फैन हैं. इसी वजह से मैंने उनकी ही किताब पर एक स्क्रिप्ट लिखी है और राजामौली और महेश के साथ ये एडवेंचर थ्रिलर होने वाली है. महेश बाबू के कैरेक्टर को लेकर कहा जा रहा है कि ये भगवान हनुमान से इंस्पायर होने वाला है. ये एक जंगल एडवेंचर फिल्म होगी.
कब होगी शूटिंग?
फिल्म की शूटिंग को लेकर भी अलग-अलग रिपोर्ट्स में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. पर फिल्म के इस साल दिसंबर तक फ्लोर पर आने की खबरे हैं. इसका पहला शेड्यूल जर्मनी में हो सकता है. इसके लिए जल्द ही फिल्म क्रू के लिए वर्कशॉप रखी जाएगी, जिससे शूट स्मूथली हो सके. कुछ दिन पहले महेश बाबू जर्मनी गए भी थे. तो संभव है कि वो इसी शूट शेड्यूल की तैयारी के लिए वहां गए हों.
Source link