खबर फिली – अमिताभ बच्चन की लीग में शामिल हुईं करीना कपूर, इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने पर मिला ये खास तोहफा – #iNA @INA

करीना कपूर खान फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी स्टार्स में से एक हैं. एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक अलग पहचान बनाई है. ‘जब वी मेट’ की गीत हो या फिर ‘कभी खुशी कभी गम’ की पू करीना ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया है. करीना जब 19 साल की थीं, तब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था. वहीं उन्होंने अब सिनेमा में 25 साल पूरे कर लिए हैं. ऐसे में एक्ट्रेस के सम्मान में पीवीआर सिनेमा ने उनके नाम पर एक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया है.

ये फिल्म फेस्टिवल एक्ट्रेस के शानदार करियर को दिखाएगा. फेस्टिवल 20 से 27 सितंबर, 2024 तक चलेगा और इसमें 15 शहरों के 30 से अधिक सिनेमाघरों में करीना की पांच सबसे पसंदीदा फिल्में दिखाई जाएंगी. देश में ये ऐसा पहला मौका है जब किसी एक्ट्रेस को ऐसा सम्मान दिया जा रहा है. इससे पहले दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन ऐसे दो एक्टर हैं जिनके लिए पहले भी फिल्म फेस्टिवल समर्पित किए गए हैं.

करीना ने शेयर किया वीडियो

पीवीआर आईनॉक्स की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस की कभी खुशी कभी गम (2001), अशोका (2001), ओमकारा (2006), जब वी मेट (2007), और चमेली (2004) दिखाई जाएंगी. करीना कपूर खान ने भी इस फिल्म फेस्टिवल का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में पू से लेकर चमेली और गीत समेत बड़े पर्दे पर निभाए करीना के सभी किरदारों को दिखाया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा, “मेरी रगों में खून, स्क्रीन पर जादू… मेरा काम जिसे मैं प्यार करती हूं… मेरे अंदर की आग… अगले 25 के लिए. इस खूबसूरत फेस्टिवल को आयोजित करने के लिए पीवीआर और आईनॉक्स को दिल से धन्यवाद.”

View this post on Instagram

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

‘रिफ्यूजी’ से की थी करियर की शुरुआत

करीना कपूर ने फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म 2000 में आई थी और करीना के साथ साथ अभिषेक बच्चन ने भी इस फिल्म से डेब्यू किया था. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. इसके बाद करीना ने ‘चमेली’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘जब वी मेट’, ‘तलाश’, ‘ऐतराज’, ‘क्रू’, ‘हीरोइन’, ‘सिंघम रिटर्न’ और ‘जाने जां’ समेत कई फिल्मों में काम किया है. करीना हाल ही में ‘द बकिंघम मर्डर्स’ में दिखाई दी हैं. ये फिल्म 13 सितंबर को रिलीज हुई है. हालांकि फिल्म को लोगों का कुछ खास रिस्पॉन्स देखने को नहीं मिल रहा है. फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक 17 सितंबर को फिल्म ने 75 लाख रुपए की कमाई की. इसी के साथ ‘द बकिंघम मर्डर्स’ का कुल कलेक्शन 6.80 करोड़ रुपए है.

ब्रिटिश-भारतीय जासूस के किरदार में महिला

फिल्म में करीना कपूर के अलावा शेफ रणवीर बरार, ऐश टंडन और कीथ एलन नजर आए हैं. करीना कपूर ने फिल्म में एक ब्रिटिश-भारतीय जासूस का रोल निभाया है. फिल्म में वो एक मां के किरदार में हैं, जिसके बच्चे की मौत हो जाती है. ऐसे में वो किसी और के बच्चे की हत्या की गुत्थी सुलझा रही हैं.


Source link

Back to top button