खबर फिली – लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या… Salman Khan के पिता सलीम खान को महिला ने दी धमकी – #iNA @INA

Salman khan Father Salim Khan: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को कई बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. कुछ समय पहले ही उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट में गोलीबारी की गई थी. अब कुछ महीने बाद ही उनके पिता सलीम खान को बुर्का पहने हुए एक महिला ने धमकी दी है. 18 सितंबर को जब सलीम खान सुबह सैर पर निकले हुए थे, इस दौरान उनके पास एक अनजान महिला आई और धमकी देते हुए कहा: लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या?

पूरा मामला 18 सितंबर का है. जब सलमान खान के पिता सलीम खान मॉर्निंग वॉक करने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गए हुए थे. इस दौरान स्कूटी सवार महिला सलीम खान के पास पहुंची और उन्हें धमकी देकर फरार हो गई. दरअसल महिला ने बुर्का पहना हुआ था. फिलहाल मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में इस महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं सीसीटीवी की मदद से एक की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.

सलमान खान के पिता सलीम खान को मिली धमकी

सलमान खान के पिता सलीम खान को धमकी देने वाली महिला अकेले नहीं थी. स्कूटी पर उसके साथ एक पुरुष भी था. दोनों स्कूटी पर ही बांद्रा के बैंड स्टैंड इलाके में आए थे. इस दौरान उस महिला ने सलीम खान को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी है. बुर्के में आई महिला ने कहा: ”लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या?”

पुलिस के मुताबिक, जहां सलीम खान मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. वहीं पीछे से स्कूटी पर सवार दो लोग आए. जिसमें से एक ने बुर्का पहना था. जांच से पता लगा कि बुर्का पहने हुए यह पुरुष नहीं बल्कि महिला ही थी. जैसे ही स्कूटी सलीम खान के पास आकर रुकी. महिला ने सलमान खान के पिता को धमकी देते हुए कहा: लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या? इससे पहले सलीम खान कुछ समझ पाते या किसी को बता पाते, तब तक दोनों लोग फरार हो गए. हालांकि, मामले की जानकारी तुरंत बांद्रा पुलिस को दे दी गई थी. फिलहाल CCTV की मदद से एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है.

CCTV की मदद से एक की गिरफ्तारी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार हुए आरोपी एक छोटा क्रिमिनल है. हालांकि, कोई हिस्ट्रीशीटर नहीं है. हालांकि अब सवाल है कि बुर्के में वो महिला कौन है? जिसने सलीम खान को लॉरेंस बिश्नोई के नाम धमकी दी. फिलहाल महिला की तलाश की जा रही है. साथ ही इसकी भी जांच की जा रही है कि क्या महिला भी किसी गैंग और क्रिमिनल बैकग्राउंड से जुड़ी हुई है. इसकी भी जांच की जा रही है. दरअसल इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान के घर पर फायरिंग करवाई थी. उससे पहले सलमान के घर और फॉर्महाउस की रेकी भी की गई थी.


Source link

Back to top button