खबर फिली – सैफ के दादा ने बनवाया था पटौदी पैलेस, निर्माण के वक्त कम पड़ गए थे पैसे, अब कीमत है 800 करोड़ – #iNA @INA
सैफ अली खान का पटौदी पैलेस अक्सर सुर्खियों में रहता है. सैफ की छोटी बहन एक्ट्रेस सोहा अली खान ने हाल ही में शाही पैलेस को लेकर कई अनसुनी बातें बताई हैं. सोहा ने इस पैलेस के खर्चे से लेकर इसकी मेंटेनेंस को लेकर कई बातें बताईं. यहां तक कि एक्ट्रेस ने बताया कि इस शाही पैलेस को बनवाने के दौरान उनके दादा के पास पैसे खत्म हो गए थे.
हरियाणा के पटौदी गांव में बना ये पैलेस नवाब इफ्तेखार अली ने बनवाया था जो सैफ अली खान के दादा थे. एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपने पटौदी पैलेस के बारे में एक मजेदार किस्सा शेयर किया. उन्होंने खुलासा किया कि उनके दादा ने अपने ससुर को इम्प्रेस करने के लिए इसे बनवाया था.
सोहा अली खान ने हाल ही में सायरस ब्रोचा को दिए इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए कहा, “मेरी दादी साजिदा सुल्तान भोपाल की बेगम थीं और दादा पटौदी के नवाब थे. वो दोनों काफी समय से एक-दूजे से प्यार करते थे, लेकिन मेरी दादी के पिता शादी के लिए राजी नहीं थे क्योंकि दादा कॉम्पटेटिव स्पोर्स्ट्समैन थे और दादी के पापा उनसे जलते थे. इसके बाद दादा ने दादी के पापा को इम्प्रेस करने के लिए पटौदी पैलेस बनवाया था.”
जब मार्बल के लिए पैसे कम पड़ गए थे
सोहा ने आगे कहा, “दादा ने इसे 1935 में बनवाया था ताकि वे शादी कर सकें. वह अपने ससुर को इम्प्रेस करना चाहते थे, लेकिन इतना शाही पैलेस बनवाते बनवाते मार्बल के लिए पैसे कम पड़ गए. इसलिए पैलेस में कई जगह मार्बल की जगह कार्पेट बिछा है. जब आप वहां जाकर देखेंगे, तो आपको वहां बहुत सारे कालीन दिखेंगे और उनमें से कुछ के नीचे संगमरमर का फर्श है, लेकिन किसी किसी जगह पर नॉर्मल सीमेंट है, जिसे कार्पेट से कवर किया गया है.”
ऐसे सैफ अली खान बने प्रिंस
एक्ट्रेस ने बताया, “सैफ का जन्म 1970 में हुआ था, इसलिए वो प्रिंस बन गए. जब उनका जन्म हुआ था तब रॉयल टाइटल खत्म हो गए थे, जिसकी वजह से सैफ तो प्रिंस बन गए और पर मैं प्रिसेंस नहीं बन पाई. ऐसे में देखा जाए तो मैं इतनी शाही नहीं हूं (हंसते हुए) हालांकि, इस टाइटल के साथ काफी बड़ी जिम्मेदारी होती है और बिल भी.”
पेंट की जगह होता है व्हाइटवॉश
इसी बातचीत में सोहा ने आगे कहा, “मुझे याद है कि मेरी मां इस पैलेस के खर्चों का हिसाब रखती हैं. ये पैलेस इतना बड़ा है कि इसमें पेंट की जगह व्हाइटवॉश होता है, क्योंकि वो थोड़ा कम महंगा पड़ता है. हम काफी टाइम से इसमें कोई नई चीज नहीं लेकर आए हैं. हालांकि इस पैलेस का आर्किटेक्चर ही इतना खूबसूरत है कि इसमें नई चीजें लाने की जरूरत ही नहीं महसूस होती है.”
10 एकड़ में फैला हुआ है सैफ का पटौदी पैलेस
हरियाणा में नवाब इफ्तेखार अली का बनवाया हुआ ये पैलेस पहले मंसूर अली खान के नाम पर था, जो सैफ अली खान के पिता थे. अब इस पैलेस के मालिक सैफ अली खान हैं. इस पैलेस में 150 से ज्यादा कमरे हैं और 10 एकड़ के एरिया में ये फैला हुआ है और इसकी कीमत 800 करोड़ रुपये है. इस पैलेस में ड्राइंग रूम, डाइनिंग रूम, बेडरूम, बिलियार्ड्स रूम समेत तमाम कमरे हैं. अब ये पैलेस पटौदी खानदान के लिए फार्म हाउस की तरह है.
Source link