खबर फिली – Govinda: कभी गोविंदा पर लगा था मुंबई पुलिस को धमकाने का आरोप, कहा था- तुम्हारे चीफ को फोन कर दूंगा! – #iNA @INA

गोविंदा को गलती से पैर में गोली लग गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि वो अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे, इसी दौरान ये घटना हुई. उन्हें Criticare हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. यहां उनका इलाज हो रहा है. मुंबई पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. लेकिन कभी गोविंदा पर मुंबई पुलिस को धमकाने का आरोप भी लगा था. आइए बताते हैं मामला आखिर क्या था.

दरअसल गोविंदा एक बार अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. उनकी फिल्म में एक गणेश विसर्जन का सीन था. उसी को शूट किया जा रहा था. लेकिन उनके पास यहां शूटिंग की परमिशन नहीं थी. उन्होंने बिना इजाजत शूटिंग की. इसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें रोका. इस पर गोविंदा ने उन्हें धमकाया. ऐसा उन पर आरोप लगा था.

गोविंदा के क्या कहकर दी थी धमकी?

ये 2013 का मामला है. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के मार्वे बीच पर गणपति विसर्जन हो रहा था. गोविंदा भी वहां मौजूद थे. वहां वो संभवतः अपनी फिल्म ‘किल दिल’ की शूटिंग कर रहे थे. जब पुलिस ऑफिसर्स आए और उन्हें वहां से जाने को कहा, तो गोविंदा अपना आपा खो बैठे. वो पुलिस वालों पर गुस्सा हो गए. उन्होंने उनको धमकाया भी. उन्होंने कहा कि वो एक सांसद हैं, और अभी पुलिस वालों के बॉस को फोन कर देंगे.

क्या ये सिर्फ आरोप था?

पर यहां गौर करने वाली बात ये थी कि गोविंदा 2009 तक ही सांसद रहे. और ये मामला इसके सालों बाद का है. बहरहाल पुलिस चीफ को कॉल करने की धमकी के बाद भी गोविंदा को वहां से चले जाने के लिए कहा गया. पर वो वहां से गए या नहीं, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली. गोविंदा भी आगे इस पर नहीं बोले. पुलिस वालों का आरोप सही था या गलत इसकी भी पुष्टि नहीं की जा सकती है.

एक समय पर गोविंदा की बॉलीवुड में तूती बोलती थी. लेकिन इस वक्त उनके पास काम नहीं है. उनका करियर कुछ खास नहीं चल रहा है. उन्होंने बहुत सालों से कोई फिल्म नहीं की है. आगे देखते हैं, उनके करियर में क्या मोड़ आता है. क्या उन्हें फिल्में मिलती हैं या नहीं!


Source link

Back to top button