खबर फिली – ‘लापता लेडीज’ ने एनिमल, कल्कि समेत इन 28 पिक्चर्स को किया ऑस्कर्स की रेस से बाहर, कई फिल्में हैं दमदार – #iNA @INA

ऑस्कर्स 2025 में बेस्ट फॉरेन फिल्म कैटगरी में भारत की ओर से लापता लेडीज ऑफिशियल एंट्री होगी. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने किरण राव के निर्देशन में बनी इस फिल्म का चुनाव किया है. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के ज्यूरी मेंबर्स के सामने करीब 29 फिल्मों की लिस्ट रखी गई थी, जिनमें से उन्हें किसी एक फिल्म का चुनाव करना था. लापता लेडीज़ की तो लॉटरी निकल गई, लेकिन जो फिल्में इस रेस में पिछड़ गईं, उनमें भी एक से बढ़कर एक नाम शामिल हैं.

ऑस्कर्स में लापता लेडीज़ को भेजे जाने से इसकी निर्देशक किरण राव बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा है कि ये इस बात का सबूत है कि फिल्म की पूरी टीम ने कितनी कड़ी मेहनत की है. साथ ही उन्होंने फिल्म के कास्ट और क्रू समेत तमाम लोगों का शुक्रिया भी अदा किया है. उन्होंने कहा कि कमेटी के इस फैसले से वो सम्मानित महसूस कर रही हैं.

बंपर कमाई करने वाली फिल्में

फॉरेन कैटगरी में ऑफिशियल एंट्री बनने के लिए रेस में कई ऐसी भी फिल्में थीं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है. इसमें तेलुगु की माइथॉलिजी साइंस फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी और हनु-मान का नाम शामिल है. इसके अलावा हिंदी की एनिमल, सैम बहादुर और आर्टिकल 370 जैसी फिल्म भी हैं. इन फिल्मों ने रिलीज़ के बाद बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. कल्कि 2898 एडी ने वर्ल्डवाइड 1041.65 करोड़ रुपये, एनिमल ने 915 करोड़, हनु-मान ने 295 करोड़, आर्टिकल 370 ने 105.01 करोड़ रुपये और 130.3 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.

मलयालम की ये फिल्में थीं रेस में

पिछले साल आई फिल्म ‘2018: एवरीवन इज अ हीरो’ ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई की थी. फिल्म को भी लोगों ने खूब पसंद किया था. टोविनो थॉमस स्टारर इस फिल्म का निर्देशन जूड एंथनी थॉमस ने किया था. इसके अलावा 21 जून 2024 को रिलीज हुई क्रिस्टी टोमी के निर्देशन में बनी फिल्म उल्लोजुक्कु (Ullozhukku) भी रेस में थी. आईएमडीबी पर फिल्म की रेटिंग 7.6/10 है. मलयालम सिनेमा की फिल्म आट्टम भी रेस में थी. आईएमडीबी पर इस फिल्म की रेटिंग 8.2/10 है.

तमिल-तेलुगु की ये फिल्में रह गईं पीछे

तेलुगु सिनेमा से कल्कि 2898 एडी और हनु-मान के अलावा फिल्म मंगलावरम भी रेस में थी. ये फिल्म 17 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में आई थी. फिल्म का निर्देशन अजय भूपति ने किया है. इसके अलावा तमिल सिनेमा की कई मशहूर और बेहतरीन फिल्में भी इस लिस्ट में शामिल थीं. इसी साल आई विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप की फिल्म महाराजा उनमें से एक थी. फिल्म को क्रिटिकली खूब सराहा गया. पर ये ऑस्कर्स में ऑफिशियल एंट्री नहीं बन पाई. इसके अलावा हाल ही में आई चियां विक्रम की तंगलान भी रेस में थी. वाझई, कोट्टुकली, जमा और जिगरठंडा 2 जैसी फिल्में भी 29 फिल्मों की लिस्ट में मौजूद थीं.

हिंदी की कितनी फिल्में थीं रेस में?

इस बार ऑस्कर्स में एंट्री पाने की रेस में हिंदी की कई फिल्में थीं. इनमें मनोज बाजपेयी की जोरम, राघव जुयाल और लक्ष्य लालवानी की एक्शन से भरपूर फिल्म किल, अजय देवगन की फिल्म मैदान, कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन और राजकुमार राव की श्रीकांत जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा एनिमल, सैम बहादुर और आर्टिकल 370, स्वतंत्र्या वीर सावरकर और पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट जैसी फिल्में भी लिस्ट में मौजूद थीं.

मराठी सिनेमा से दो फिल्मों के नाम सामने आए हैं जो ज्यूरी के सामने पहुंचीं 29 फिल्मों की लिस्ट में थीं. इसमें स्वरगंधर्व सुधीर फडके का नाम शामिल है. ये फिल्म मराठी संगीत निर्देशक सुधीर फडके की लाइफ पर बेस्ड है. फिल्म का निर्देशन योगेश देशपांडे ने किया है. इसके अलावा नवज्योत बंडीवाडेकर के निर्देशन में बनी फिल्म घराट गणपति भी इस लिस्ट में थी.


Source link

Back to top button