खबर फिली – Sikandar: शाहरुख खान-सनी देओल के कमबैक से आई थी आंधी, अब सलमान की वापसी लाएगी बड़ा बवंडर? – #iNA @INA

Salman Khan’s Sikandar: फिल्मों का लगातार फ्लॉप होना बड़े-बड़े स्टार के हौसला हिला देता है. फिर चाहे वो शाहरुख खान हों या सलमान खान. बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्मों के चलते जहां शाहरुख खान ने बड़े पर्दे से ब्रेक लेना का फैसला किया, वहीं आमिर खान भी फ्लॉप फिल्म के बाद फिल्मों से दूर नजर आ रहे हैं. एक तरफ जहां शाहरुख-सनी देओल और आमिर खान ने अपनी मर्जी से इंडस्ट्री से दूरी बनाई, वहीं सलमान खान के लिए एक साल का ब्रेक लेना उनकी प्लानिंग का एक हिस्सा भी हो सकता है.

सलमान खान इन दिनों ‘सिकंदर’ पर जोरों-शोरों के साथ काम कर रहे हैं. सलमान की पसलियों में चोट लगी है, लेकिन फिर भी वो ‘सिकंदर’ के स्टंट सीन्स खुद परफॉर्म करने पर जोर दे रहे हैं. एक्टर फिल्म के लिए खास ट्रेनिंग भी ले रहे हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जिस तरह से शाहरुख खान, सनी देओल और बॉबी देओल का बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमबैक हुआ था, वैसे ही अब ‘सिकंदर’ के जरिए सलमान खान बड़ा बवंडर लेकर आने वाले हैं.

शाहरुख खान की वापसी – जब एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप होने लगीं, तो शाहरुख खान ने कुछ सालों के लिए फिल्मों से ब्रेक लेने का फैसला किया. 4 साल बाद जब ‘पठान’ के साथ किंग कान की वापसी हुई, तो हर किसी को ये पता चल गया कि बादशाह तो बादशाह ही होता है. सीधा 1000 करोड़ कमाकर अपने 4 साल का हिसाब शाहरुख ने एक बार में ही ले लिया.

सनी देओल का कमबैक – साल 2023 में ‘गदर 2’ क्या आई मानों सनी देओल के अच्छे दिन ही लौट आए. ‘गदर एक प्रेम कथा’ के लाखों दीवानों ने ‘गदर 2’ का भी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. बस फिर क्या था फिल्म ने सिर्फ भारत में ही 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर डाला. सनी देओल के चर्चे फिर से होने शुरू हो गए.

बॉबी देओल की चमकी किस्मत – संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ में जब बॉबी देओल के छोटे से रोल को देखा गया, तो वो रणबीर कपूर पर भारी पड़ते नजर आए. फिल्म के हीरो रणबीर कपूर से ज्यादा चर्चे बॉबी के बिना डायलॉग वाले रोल के हुए. फिल्म ने 900 करोड़ से ज्यादा कमाए और बॉबी देओल के आगे फिल्मों की लाइन लग गई.

सलमान खान की सिकंदर – सलमान खान ने भी एक साल से ज्यादा का ब्रेक लिया है. ‘सिकंदर’ के साथ सलमान ऐसी वापसी करने की तैयारी में जुटे हैं, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा. इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए सलमान ने साउथ इंडस्ट्री पर भरोसा जताया है. ए आर मुरुगादॉस इस फिल्म को डायरेक्टर कर रहे हैं. राश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल फिल्म की लीड हीरोइन हैं. इस फिल्म से पूरी उम्मीद की जा रही है कि जब ‘सिकंदर’ आएगी तो ‘पठान’-‘जवान’ की भी गद्दी हिल जाएगी.


Source link

Back to top button