खबर फिली – Devara: देवरा में जूनियर एनटीआर की पत्नी बनीं ‘मुंज्या’ की मां, कर चुकी हैं जान्हवी से भी ज्यादा फिल्में – #iNA @INA

श्रुति मराठे फिल्म देवरा में जूनियर एनटीआर की पत्नी और वारा की मां का किरदार निभा रही हैं. श्रुति की कास्टिंग के बारे में बात करते हुए देवरा के निर्देशक कोरताला शिवा ने कहा था कि देवरा की दुनिया के लिए श्रुति एक परफेक्ट कास्टिंग है. दरअसल वो इस फिल्म में एक ऐसी एक्ट्रेस को कास्ट नहीं करना चाहते थे, जिनकी इंडस्ट्री में पहले से ही कोई इमेज बनी हो. उन्हें इस किरदार के लिए ऐसा चेहरा चाहिए था, जिसमें लोगों को सिर्फ देवरा की पत्नी नजर आए. यही वजह है कि उन्होंने श्रुति को इस किरदार के लिए कास्ट किया. लेकिन कोरताला शिवा जिन्हें फ्रेश फेस कह रहे हैं, वो श्रुति मराठे असल में जान्हवी कपूर से भी ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का कमाल दिखा चुकी हैं.

देवरा से पहले श्रुति मराठे ने मुंज्या में भी एक अहम भूमिका निभाई थी. इस सुपरहिट फिल्म में वो मुंज्या की मां बनी थीं. इससे पहले भी वो कई वेब सीरीज, सीरियल्स और फिल्में कर चुकी हैं. दरअसल 16 साल पहले श्रुति मराठे ने ‘सनई चौघडे’ फिल्म से फिल्मों में अपना डेब्यू किया था. इसी साल उन्होंने ‘इंदिरा विझा’ और ‘नान अवनिल्लै २’ इन दो तमिल फिल्मों में भी अपना कमाल दिखाया था. अपने 16 साल के करियर में श्रुति ने मराठी के साथ-साथ हिंदी, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी अपना जलवा बिखेरा है. देवरा उनकी पहली तेलुगू फिल्म है.

जान्हवी कपूर से भी ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं श्रुति

श्रुति ने 25 से ज्यादा फिल्में की हैं. जान्हवी कपूर से ज्यादा फिल्में करने वाली इस एक्ट्रेस के पति भी एक्टर हैं. 8 साल पहले श्रुति ने मराठी एक्टर गौरव घाणेकर से शादी की थी, लेकिन गौरव ज्यादातर मराठी फिल्म और सीरियल में ही काम करते हुए नजर आते हैं.

देवरा में हो रही है तारीफ

फिल्म देवरा में श्रुति ‘जोगुला’ का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म में एक तरफ वो देवरा की बीवी बनी हैं, वही दूसरी तरफ वो वारा यानी 25 साल के (एनटीआर) की मां भी बनी हैं. ये दोनों भूमिकाएं उन्होंने बड़ी ही ईमानदारी से निभाई है. अपनी बॉडी लैंग्वेज और डायलॉग डिलीवरी से श्रुति ने अपने किरदार का सफर बहुत शानदार तरीके से बड़े पर्दे पर पेश किया है. जूनियर एनटीआर की इस फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए ऑडियंस को लगभग डेढ़ साल का इंतजार करना होगा.


Source link

Back to top button