खबर फिली – IIFA में शाहरुख खान ने अकेले लूटी महफिल, क्यों नहीं पहुंचे सलमान खान? – #iNA @INA

शाहरुख खान ने करण जौहर और विकी कौशल के साथ मिलकर IIFA यानी इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड में लोगों का खूब मनोरंजन किया. ‘तौबा तौबा’ गाने पर विकी के साथ मिलकर उनके किए हुए डांस के वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. एक तरफ जहां सालों बाद शाहरुख खान के IIFA 2024 होस्ट करने पर फैन्स बहुत खुश हैं, वही दूसरी तरफ पिछले दो सालों से आइफा होस्ट करने वाले सलमान खान को वो बहुत मिस भी कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि इस साल आइफा में आखिर सलमान क्यों नहीं पहुंचे?

IIFA अवॉर्ड दरअसल मुंबई में नहीं होते. इसलिए जब भी किसी बड़े सुपरस्टार को IIFA को होस्ट करने के लिए अप्रोच किया जाता है तब उनका बजट, उनकी उपलब्धता, उनकी शर्तें इन सभी के बारे में बात होने के बाद ऑर्गेनाइजर और एक्टर के बीच एक कॉन्ट्रैक्ट बनाया जाता है और फिर इस शो की तैयारी शुरू की जाती है. इस साल सलमान की जगह शाहरुख को अप्रोच करने की सबसे बड़ी वजह है आइफा अवार्ड्स का समय.

बिजी हैं सलमान

पिछले साल यानी 2023 में IIFA का आयोजन मई के महीने में हुआ था और साल 2022 में जून के महीने में आइफा हुए थे. दोनों सलमान खान ने होस्ट किया था, लेकिन इस बार सलमान चाहकर भी IIFA को समय नहीं दे पाए, क्योंकि फिलहाल वो अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग पूरी कर रहे हैं ताकि बिग बॉस के बिजी शेड्यूल के लिए वो समय निकाल पाएं. IIFA के को-फाउंडर एंड्रिया टिमिंस ने भी इस बात की पुष्टि की है.

जानें क्यों नहीं IIFA में शामिल हुए सलमान

IIFA 2024 के बारे में बात करते हुए को-फाउंडर एंड्रिया टिमिंस ने कहा था कि सलमान खान हमारे लिए हमारी फैमिली हैं और हम एक-दूसरे को लगभग 30 साल से जानते हैं. वो हर IIFA का हिस्सा रहे हैं और इस साल हम उन्हें बेहद मिस कर रहे हैं. वैसे तो आईफा के मंच पर सलमान और शाहरुख को एक साथ लाना मेरा हमेशा से सपना था. लेकिन दुर्भाग्य से, बिग बॉस और अपनी फिल्मों की शूटिंग के बिजी शेड्यूल के चलते सलमान इस साल IIFA में शामिल नहीं हो पाए.” हालांकि एंड्रिया टिमिंस को उम्मीद थी कि सलमान 28 सितंबर को वक्त निकालकर इस शो में शामिल होने दुबई आएं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

आसान नहीं है सभी एक्टर्स को एक साथ लाना

जब कोई भी अवॉर्ड शो विदेश में आयोजित किया जाता है, तब आर्टिस्ट के साथ उनका परिवार और उनकी टीम भी उनके साथ ट्रेवल करती है. ऐसे में उनके फर्स्ट क्लास ट्रेवलिंग से लेकर 5 स्टार होटल में उनका रहना, खाना-पीना और लग्जरी गाड़ियों में उनका घूमना-फिरना सभी का खर्च शो की ऑर्गेनाइजर कमिटी उठाती है. जब ये अवॉर्ड शो मुंबई में होते हैं तो ये खर्च काफी कम होता है. यही वजह है कि विदेश में होने वाले अवॉर्ड फंक्शन में बॉलीवुड के सभी एक्टर्स शामिल नहीं हो पाते.


Source link

Back to top button