खबर फिली – रणबीर कपूर की ‘रामायण’ पर पहली बार यश ने तोड़ी चुप्पी, क्यों निभाना चाहते थे रावण का किरदार? – #iNA @INA

रणबीर कपूर की ‘रामायण’ को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ रही थीं. कई लोगों ने कहा कि फिल्म बंद हो गई है. फिर इसके शूटिंग की फुटेज लीक हो गई. रणबीर थे राम के रोल में और साई पल्लवी बनी थीं सीता. उस बात को कई महीने हो गए हैं, लेकिन फिल्म अभी तक ऑफ़िशियली अनाउंस नहीं की गई है.

पहले खबर आई थी कि यश फिल्म में रावण बनने वाले हैं. फिर कहा गया कि उन्होंने ये रोल करने से इनकार कर दिया है. वो फिल्म से सिर्फ बतौर को-प्रोड्यूसर जुड़ेंगे. पर इन अफवाहों पर भी यश ने ब्रेक लगा दिया है. उन्होंने पहली बार ‘रामायण’ पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया है कि ‘रामायण’ में वो ही रावण का किरदार निभा रहे हैं.

यश बनेंगे रावण?

यश को इस फिल्म के बारे में सबसे पहले DNEG and Prime Focus नाम की प्रोडक्शन कंपनी चलाने वाले नमित मल्होत्रा से पता चला था. हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए इंटरव्यू में यश ने बताया है कि उन्होंने ‘रामायण’ में रावण का रोल करने की इच्छा जताई थी.

“प्रोजेक्ट को रखना होगा सबसे आगे”

यश ने कहा, “किरदार को किरदार की तरह ट्रीट किया जाता है…यदि आज के समय में ये नहीं होता है, तो फिल्म संभव नहीं हो पाएगी. अगर आपको एक बहुत बड़े बजट की फिल्म बनानी है, तो वैसे एक्टर चाहिए, जो प्रोजेक्ट को साथ लेकर चल सकें. ये आपके और आपके स्टारडम से आगे की बात है. हमें प्रोजेक्ट और उसके विजन को हर चीज से आगे रखना होगा.”

रावण का किरदार क्यों निभाना चाहते हैं यश?

यश ने ‘रामायण’ में अपने रावण के किरदार को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया, ” ये एक बहुत अच्छा किरदार है. मैंने इसे किसी और कारण से नहीं किया होता. यदि आप रामायण में मुझसे कहेंगे कि कोई और किरदार निभाना चाहते हो? मैं शायद मना कर दूं. मेरे लिए बतौर एक्टर रावण का किरदार निभाना बहुत एक्साइटिंग है. मुझे उस किरदार की बारीकी और शेड्स बहुत पसंद हैं. इस कैरेक्टर को अलग-अलग तरीके से निभाने का बहुत स्कोप है. एक एक्टर के रूप में मैं उत्साहित हूं, मुझे लगता है कि कुछ यूनिक अप्रोच होगा.”

बहराहल, ‘रामायण’ को तीन पार्ट्स में बनाए जाने की योजना है. ऐसा कहा जा रहा है कि पहले दो पार्ट में ‘रामायण’ होगी. इसके बाद तीसरा पार्ट सिर्फ हनुमान के कैरेक्टर पर फोकस करेगा. इसमें सनी देओल हनुमान का रोल निभाएंगे. बाकी देखते हैं, मामला क्या बनता है.


Source link

Back to top button