खबर फिली – अजय देवगन के सामने नहीं टिक पाए कार्तिक आर्यन, रिलीज से पहले ही सिंघम ने जीत ली सबसे बड़ी जंग – #iNA @INA
अजय देवगन और कार्तिक आर्यन की बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत होने वाली है. 1 नवंबर को अजय की ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक की ‘भूलभुलैया 3’ एक साथ बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है. इस क्लैश को रोकने की काफी कोशिशें हुईं, लेकिन ये मुमकिन नहीं हो पाया. दिवाली के मौके पर ये बड़ी टक्कर देखने के मिलेगी. बॉक्स ऑफिस पर किसे नुकसान और किसे फायदा होगा इसका पता तो फिल्म की रिलीज़ के बाद चलेगा, लेकिन रिलीज से पहले अजय, कार्तिक पर भारी पड़ गए हैं.
सिंघम अगेन और भूलभुलैया 3 के मेकर्स ने अपनी फिल्मों की रिलीज़ से पहले ही नॉन थिएटरिकल राइट्स यानी डिजिटल राइट्स, म्यूजिक राइट्स और सैटेलाइट राइट्स बेच दिए हैं. इन राइट्स को बेचकर ही दोनों फिल्मों के निर्माताओं को करोड़ों रुपये की कमाई हो गई है. मगर नॉन थिएटरिकल राइट्स की डील के मामले में सिंघम अगेन के निर्माताओं ने बाज़ी मार ली है.
कितने में बिके सिंघम अगेन के राइट्स?
सिंघम अगेन को करीब 250 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है. पर इस फिल्म ने कमाल कर दिया है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सिंघम अगेन के नॉन-थिएट्रिकल राइट्स की डील 200 करोड़ रुपये में हुई है. यानी फिल्म को घाटे से बचने के लिए महज़ 50 करोड़ रुपये की ही कमाई करनी है.
कितने में बिके भूलभुलैया 3 के राइट्स?
बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन ने अजय के सामने खड़े होने की हिम्मत की है. पर उनकी फिल्म अजय की फिल्म से काफी पीछे रह गई है. नॉन-थिएट्रिकल राइट्स डील के मामले में भूलभुलैया 3 सिंघम अगेन जितनी कमाई नहीं कर पाई है. रिपोर्ट के मुताबिक भूलभुलैया 3 के नॉन-थिएट्रिकल राइट्स 135 करोड़ में बिके हैं. इसमें सैटेलाइट, ओटीटी यानी डिजिटल और म्यूजिक राइट्स शामिल हैं.
भूलभुलैया 3 के मेकर्स के लिए अच्छी खबर ये है कि उन्होंने बजट का एक बड़ा हिस्सा इस डील से हासिल कर लिया है. भूलभुलैया 3 को करीब 150 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है. ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जैसे ही 15 करोड़ का कारोबार करेगी, इसके निर्माता घाटे से बच जाएंगा. बाद में जो भी कमाई होगी वो प्रॉफिट का हिस्सा होगा.
दोनों फिल्मों की स्टारकास्ट
भूलभुलैया 3 में कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी नज़र आने वाली हैं. फिल्म में विद्या बालन की भी वापसी कराई गई है. फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है. बात सिंघम अगेन की करें तो रोहित शेट्टी ने इसका निर्देशन किया है. फिल्म में अजय के साथ करीना कपूर खान नज़र आएंगी. फिल्म में सितारों की टोली दिखने वाली है. रोहित के इस कॉप यूनिवर्स में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भी नज़र आएंगे. इस बार फिल्म में अर्जुन कपूर विलेन के तौर पर दिखाई देंगे.
Source link