खबर फिली – भूल भुलैया 3 vs सिंघम अगेन के हो-हल्ले के बीच, ये 5 हिन्दी फिल्में बॉक्स ऑफिस के लिए साबित हो सकती हैं गेम चेंजर – #iNA @INA

सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के क्लैश ने 2024 की आने वाली लगभग सभी बॉलीवुड फिल्मों से ध्यान भटका दिया है. सारी लाइमलाइट ये दोनों फिल्में ही ले जा रही हैं. लोग सिर्फ इनकी ही चर्चा करते हुए कह रहे हैं – कौन-सी फिल्म ज़्यादा कमाएगी?

इन सबके बीच कुछ ऐसी फिल्में भी हैं, जिनको बॉक्स ऑफिस के लिहाज से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. बिग क्लैश के बीच ये फिल्में हिन्दी बॉक्स ऑफिस के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती हैं. आइए एक-एक करके बताते हैं कि ये फिल्में कौन-सी हैं?

1. जिगरा

रिलीज डेट – 11 अक्टूबर

इन सबमें सबसे पहला नाम है आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ का. इसमें उनके साथ वेदांग रैना लीड रोल में हैं. पहले इस फिल्म को लेकर माहौल थोड़ा ठंडा था. लेकिन जब से इसका ट्रेलर आया है, मामला गरम हो चुका है. सभी को ट्रेलर काफी पसंद आया है. साथ ही इसमें आलिया भट्ट को एकदम अलग अवतार में देखने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. पिछले कुछ समय में उनकी फिल्मों ने कंटेन्ट के लिहाज से किसी को निराश नहीं किया है. संभव है, ये भी नहीं करेगी. बाकी वासन बाला जैसे डायरेक्टर से भी हमें काफी उम्मीदें हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर सकती है. लेकिन राजकुमार राव की फिल्म ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ भी 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही है, ये ‘जिगरा’ की राह में रोड़ा अटका सकती है.

2. विकी विद्या का वो वाला वीडियो

रिलीज डेट – 11 अक्टूबर

राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस लूट लिया है. उनकी फिल्म हिन्दी में सबसे ज़्यादा कमाने वाली मूवी बन गई है. इसका फायदा उन्हें ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ में मिलेगा. उनके साथ तृप्ति डिमरी भी हैं. उनकी लास्ट फिल्म ‘बैड न्यूज’ ने 100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की थी. ऐसे में ‘विकी विद्या’ के पास राजकुमार और तृप्ति दो स्टार्स का फैन बेस है, जो इसे बढ़िया कलेक्शन करवा सकता है. हालांकि इसका ‘जिगरा’ के साथ क्लैश हो रहा है, तो मामला थोड़ा टफ हो सकता है.

3. छावा

रिलीज डेट – 6 दिसंबर

जब से विकी कौशल की ‘छावा’ का टीज़र आया है, लोग इसको लेकर सकारात्मक बातें कर रहे हैं. विकी पर लोगों को भरोसा भी है. जब उनकी ‘बैड न्यूज’ जैसी स्वीट फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है, तो ‘छावा’ जैसी एक्शन फिल्म तो बढ़िया कमाई करेगी ही. लेकिन इसके सामने खतरा होगा ‘पुष्पा 2’ का. वो भी 6 दिसंबर को ही रिलीज हो रही है. अब देखना ये होगा कि अल्लू अर्जुन विकी कौशल को स्पेस दे देंगे या अकेले ही बॉक्स ऑफिस पर राज करेंगे.

4. बेबी जॉन

रिलीज डेट – 25 दिसंबर

वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ से भी खूब उम्मीदे हैं. कारण है आजकल ऐसी फिल्में खूब चल रही हैं. इसमें सलमान खान का कैमियो भी है. वो जल्द ही इस फिल्म के लिए अपना पार्ट शूट भी करने वाले हैं. एटली इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसलिए वो इस फिल्म से काफी करीब से जुड़े हुए हैं. और उन्हें पता है कि किसी फिल्म को मासी कैसे बनाया जाता है. खास बात ये है कि ‘बेबी जॉन’ एटली की ही एक फिल्म ‘थेरी’ का रीमेक है. चूंकि ये फिल्म नॉर्थ बेल्ट में उतनी पॉपुलर नहीं है, ऐसे में इसका रीमेक बढ़िया पैसे छाप सकता है.

5. धड़क 2

रिलीज डेट – 22 नवंबर

‘धड़क 2’ का इस लिस्ट में नाम देखकर कुछ लोग चौंके होंगे. लेकिन ये पिक्चर पतली गली से बढ़िया कमाई कर सकती है. इधर कोई ठीक रोमांटिक फिल्म भी नहीं आई है. इसके पास ‘धड़क’ की विरासत भी है. हो सकता है तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की जोड़ी को जनता पसंद करे. हम ऐसा नहीं कह रहे कि ये कोई बहुत बड़ी हिट होगी. लेकिन इसके 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाने पर कोई आश्चर्य भी नहीं होना चाहिए.


Source link

Back to top button