खबर फिली – Salman Khan: अब किसी के रोके नहीं रुकेंगे भाईजान! एक हाथ में सिकंदर लेकर इस बड़ी फिल्म के सीक्वल पर शुरू किया काम – #iNA @INA
साल 2024 इस बार बिना सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों के गुजर रहा है. लेकिन ये बात जितनी सलमान खान के फैन्स को खटक रही है, उससे कई ज्यादा भाईजान को भी इस बात एहसास है. लेकिन अपने फैन्स की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए सलमान अपनी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. ‘सिकंदर’ के साथ 2025 की ईद पर सुपरस्टार अब तक का सबसे बड़ा धमाका करेंगे. ‘सिकंदर’ को लेकर काफी बज बना हुआ है. इसी बीच सलमान के फैन्स के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है.
सलमान खान एक तरफ ‘सिकंदर’ पर जोरों-शोरों के साथ काम कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ ‘किक 2’ की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है. नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सलमान खान की एक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है और इसके साथ जो कैप्शन है, वहीं फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. कैप्शन में लिखा, ये ‘किक 2’ का बेहतरीन फोटोशूट था सिकंदर…!! साजिद नाडियाडवाला.
View this post on Instagram
‘किक 2’ की अनाउंसमेंट
‘किक 2’ की अनाउंसमेंट का फैन्स लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करने वाले हैं. शेयर की गई तस्वीर में सलमान खान की फिटनेस देखी जा सकती है. उनके बाइसेप्स देखने लायक हैं. साल 2014 में सलमान खान की ‘किक’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इस फिल्म को थिएटर पर शानदार रिस्पॉन्स मिला था. मेकर्स ने इस फिल्म को बनाने के लिए 100 करोड़ का मोटा खर्चा किया था.
‘किक’ ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 378 करोड़ की छप्परफाड़ कमाई की थी. सलमान के एक्शन सीन्स को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में सलमान के साथ जैकलीन भी मौजूद थीं. दोनों की कैमिस्ट्री को काफी पसंद भी किया गया था. ‘किक 2’ से भी उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म 500 करोड़ तो आसानी से कमा ही लेगी. सलमान खान को बड़े पर्दे पर एक्शन करता देखना उनके फैन्स को काफी पसंद है.
Source link