खबर फिली – Govinda Firing Case: गोली कैसे लगी थी? गोविंदा ने अस्पताल से बाहर आकर बताया सच – #iNA @INA

1 अक्टूबर को बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को गोली लगी थी. उसके बाद से वो लगातार चर्चा में बने हुए हैं. ऐसा कहा गया कि रिवॉल्वर की सफाई करने के दौरान उन्हें गोली लगी. हालांकि, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. वहीं अब अस्पताल से बाहर आने के बाद गोविंद ने खुद इस मामले पर बात की है. उन्होंने बताया कि उस दिन क्या हुआ था, उन्हें गोली कैसे लगी थी.

गोविंदा मुंबई के क्रिटीकेयर अस्पताल में भर्ती थे. तीन दिन बाद शुक्रवार को उन्हें डिस्चार्ज किया गया. अस्पताल से बाहर निकलते ही उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा, “मैं शो के लिए निकल रहा था, कोलकता के लिए. सवेरे का टाइम था 4:45 बजे का. उस टाइम पर रिवॉल्वर गिरी और चल पड़ी. मुझे झटका लगा कि क्या हुआ. मैंने देखा तो फव्वार (खून बहना) निकल रहा था.”

Instagram पर यह पोस्ट देखें

Instant Bollywood (@instantbollywood) द्वारा साझा की गई पोस्ट

गोविंदा ने ये बातें भी कहीं

गोविंदा ने आगे कहा, “फिर मैंने सोचा कि इसे किसी और तरीके से जोड़ा न जाए, इसलिए मैंने वीडियोज तैयार कर लिए और डॉक्टर साहब के पास चला गया.” इस दौरान गोविंदा व्हीलचेयर पर बैठे नजर आए. इससे पहले इस मामले पर गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा का भी बयान सामने आया था.

मैनेजर ने क्या कहा था?

जिस दिन गोविंदा को गोली लगी थी उस दिन शशि सिन्हा की तरफ से कहा गया था, “वो कोलकता जाने की तैयारी कर रहे थे. वो लाइसेंसी रिवॉल्वर केस में रख रहे थे. रिवॉल्वर उनके हाथ से छूट गई और गोली चल गई.” वहीं अब यही बातें गोविंदा ने भी कही हैं. गोली लगने की खबर ने उनके तमाम चाहने वालों को परेशान कर दिया था. शत्रुघ्न सिन्हा, डेविड धवन, कश्मीर शाह और शिल्पा शेट्टी उनसे अस्पताल मिलने पहुंचे थे. हालांकि, अब वो सुरक्षित हैं.


Source link

Back to top button