खबर फिली – Gauri Khan: इस गाने में शाहरुख का कॉस्ट्यूम डिजाइन किया, फिर करण जौहर की वजह से छोड़ दी डिजाइनिंग – #iNA @INA

बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान ने अभी तक अपने करियर में काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी हैं. इन्हीं में से एक परफॉर्मेंस ‘बाजीगर’ को भी माना जाता है, जिसके गाने आज भी काफी फेमस हैं. उस फिल्म के गाने की बात की जाए तो ‘काली-काली आंखें’ में उनका जो लुक है, उसमें उनकी बेटर हाफ गौरी खान का हाथ है. आज यानी 8 अक्टूबर को गौरी खान अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं, तो आइए उनके इस किस्से के बारे में जानते हैं.

शाहरुख खान की लव स्टोरी बड़े पर्दे पर हो या असल जिंदगी में, वो हमेशा ही सभी के फेवरेट रहे हैं. असल जिंदगी की बात की जाए तो गौरी खान के साथ उनके सफर को लोगों ने हमेशा पसंद किया है. हालांकि, गौरी ने केवल पर्सनल लाइफ में ही नहीं बल्कि उनके प्रोफेशनल लाइफ में भी हमेशा उन्हें सपोर्ट किया है. गौरी ने उनके स्ट्रगल में मौजूद रहने के साथ-साथ, उनकी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है और यहां तक कि कुछ फिल्मों में उनके कपड़े तक डिजाइन किए हैं. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद कुछ साल पहले अपने सोशल मीडिया पोस्ट में किया.

शाहरुख के लिए डिजाइन किए कपड़े

सक्सेसफुल फिल्ममेकर और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साल 2019 में एक पोस्ट शेयर किया था. यह पोस्ट शाहरुख के फिल्म ‘बाजीगर’ के गाने के बारे में था. गौरी ने शाहरुख और काजोल की पुरानी तस्वीरें शेयर करने के साथ ही इस बात का खुलासा भी किया था कि इस गाने के लिए उन्होंने खुद शाहरुख के कॉस्ट्यूम डिजाइन किए थे. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “यकीन ही नहीं होता कि मैंने 90 के दशक में ये लुक डिजाइन किया. हैंड प्रिंटेड जीन्स, लेगवार्मर टी, बुलेट बेल्ट और उसके ऊपर लाल शर्ट.”

View this post on Instagram

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)

करण जौहर ने गौरी पर उठाया सवाल

गौरी खान ने जब ‘बाजीगर’ के गाने के लिए शाहरुख के कपड़े डिजाइन किए थे तो वो उस वक्त 20 साल की थीं. काफी वक्त पहले गौरी ने जूम के साथ एक इंटरव्यू किया, जिसमें उन्होंने बताया था कि शाहरुख की करीब 6 फिल्मों के लिए उन्होंने उनके कॉस्ट्यूम डिजाइन किए थे. हालांकि, गौरी ने ये भी बात मानी की वो सभी अच्छे नहीं थे. उन्होंने इस बात के बारे में भी बात कि थी कि जब करण जौहर उनकी जिंदगी में आए तो उसके बाद से उन्होंने शाहरुख के कपड़े डिजाइन करना बंद कर दिया. क्योंकि करण ने गौरी की डिजाइनिंग स्किल पर सवाल उठाया था, जिसके बाद गौरी को भी एहसास हुआ कि उन्होंने जितने कपड़े डिजाइन किए हैं वो बेस्ट नहीं हैं.


Source link

Back to top button