खबर फिली – कभी किराए के मकान में रहते थे ‘तारक मेहता’ शो के पुराने मेहता साहब, वीडियो शेयर कर दिखाया अपना पुराना घर – #iNA @INA
पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता उल्टा चश्मा’ में मेहता साहब का किरदार निभा चुके शैलेश लोढ़ा को उदयपुर में अपना बचपन याद आया तो वो उसी जगह पर पहुंच गए, जहां वो पहले किराए के मकान में रहते थे और वहां मोहल्ले में पुराने दोस्तों से मिलकर पुरानी यादों को ताजा किया.
दरअसल, मशहूर कवि शैलेश लोढ़ा उदयपुर के फतहनगर इलाके में कवि सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. उसके बाद वो मावली में उस जगह पर गए, जहां कभी वो रहते थे. शैलेश लोढ़ा का बचपन मावली के रावला चौक में बीता था. उस समय उनके पिता मावली में सरकारी सेवा में थे. उनके पिता पूरे परिवार के साथ साल 1979 में मावली से राजस्थान के निंबाहेड़ा शिफ्ट हो गए थे. शैलेश लोढ़ा मावली इलाके में एक स्कूल में ही छठी कक्षा तक पढ़े थे. उन्होंने आसोलियो के मादडी के स्कूल में अपनी पहली प्रस्तुति दी थी और आज वो एक बड़े कवि हैं.
सुबह 4 बजे ही पहुंच गए शैलेश लोढ़ा
शैलेश लोढ़ा अभी जब कवि सम्मेलन के लिए उदयपुर पहुंचे तो वो सुबह के 4 बजे ही मावली इलाके में चले गए, जहां उनका बचपन बीता था. मावली की सुनसान गलियों का रास्ता तय करके वो अपने पुराने किराए के मकान में पहुंचे और उस किराए के मकान के बाहर करीब 15 मिनट तक बैठे रहे और 45 साल पुरानी यादों में खो गए.
View this post on Instagram
शैलेश लोढ़ा आपने कुछ पुराने दोस्तों से भी मिले और यादों को ताजा करते हुए कहा कि कभी वो पिताजी की साइकिल पर बैठकर बाजार जाते थे और वहां की प्रसिद्ध दाल बाटी और रबड़ी का भी स्वाद लेते थे. वहीं इस बार भी कवि सम्मेलन के बाद उन्होंने फतहनगर में ही मेवाड़ की प्रसिद्ध दाल बाटी, चटनी और रबड़ी का स्वाद लिया.
शैलेश लोढ़ा का वीडियो
अपना बचपन का घर दिखाते हुए शैलेश लोढ़ा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया. वीडियो में अपने घर के बाहर नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हो गए हम सयाने पर दिन सुहाने चले गए. जानने लगा भले ही जमाना पर क्यों वो जमाने चले गए”
Source link