खबर फिली – Bigg Boss 18 Written Update: ‘हाथ तोड़कर जेब में दे दूंगा’, रजत दलाल ने विवियन डीसेना को क्यों दे डाली धमकी? – #iNA @INA

बिग बॉस 18 में अब धीरे-धीरे लड़ाई-झगड़ों का सिलसिला बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. अब कंटेस्टेंट्स अपने-अपने गेम को स्ट्रॉन्ग करने में लग गए हैं. एक तरफ विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा जीत का इरादा पक्का करके आए हैं. वहीं बाकी कंटेस्टेंट्स को भी ये बात समझ आ गई है कि विवियन को टक्कर देने के लिए उन्हें कुछ तो जरूर करना होगा. वहीं दूसरी खास बात ये भी है कि वो बिग बॉस के लाडले भी हैं. रजत दलाल को भी मजबूत खिलाड़ी माना जा रहा है.

रजत दलाल और विवियन डीसेना के बीच कई बार नोकझोंक देखने को मिली है. लेकिन बीते एपिसोड में, रजत और विवियन के बीच बाथरूम को लेकर बहस हो जाती है. लड़ाई के दौरान, रजत ने अपनी निराशा जाहिर की और कहा कि वह विवियन का हाथ तोड़ देंगे. ये पूरा विवाद तक शुरू हुआ, जब विवियन डीसेना ने घर के अंदर अनाउंसमेंट की कि बेडरूम में बाथरूम को उनकी इजाजत के बाद ही इस्तेमाल किया जाएगा.

विवियव और रजत के बीच झगड़ा

विवियन ने बाकी कंटेस्टेंट्स को वॉशरूम का यूज करने दिया, लेकिन जब चाहत ने शॉवर के लिए उनसे इजाजत मांगी, तो उन्होंने इनकार कर दिया. बाद में वो रजत को परमिशन देकर बाहर चले जाते हैं और जब वापस लौटते हैं, तो देखते हैं कि रजत बाथरूम के बाहर खड़े होते हैं और चाहत अंदर से आती हैं. रजत अपनी बात विवियन को समझाते हैं कि उन्हें बाथरूम जाना था, मैं उन्हें नहीं रोक सकते थे. लेकिन विवियन उनसे निराश हो जाते हैं.

हाथ तोड़के जेब में दे दूंगा – रजत दलाल

रजत और विवियन के बीच कहासुनी हो जाती है. विवियन के वॉशरूम के पास खड़े होकर रजत चिल्लाकर कहते हैं कि और आगे से मुझे उंगली मत दिखाना. म्यूचुअल रिस्पेक्ट रखा हूं, उंगली नहीं झेलने वाला. उंगली फिर आपके जेब में चली जाएगी. किसी के बार का लेके नहीं आया. बेडरूम से बाहर आते ही फिर वो कहते हैं, उंगली दिखा रहा है मुझे. हाथ तोड़के जेब में दे दूंगा. आप मेरे पापा नहीं हो जो आप बोलोगे, मैं करूंगा.”

मैं तुम्हारा जूनियर आर्टिस्ट नहीं हूं – रजत

मामला यहीं नहीं थमता, रजत डाइनिंग एरिया में जाकर कहते हैं, भाई, मैं तुम्हारा जूनियर आर्टिस्ट नहीं हूं. मुझे नहीं पता विवियन डीसेना कौन हैं. और होगा अपने घर पर. 20 साल 25 साल दिये हैं, मेरे को नहीं दिया. तो जिसको दिया उसको दिखाओ, लाडले होगे मेरे आगे नहीं हो.”


Source link

Back to top button