खबर फिली – इधर सलमान खान की जान को खतरा, उधर बिश्नोई समाज पर विवेक ओबेरॉय का बयान वायरल – #iNA @INA
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान पर मंडरा रहा खतरा और भी गंभीर हो गया है. काला हिरण शिकार मामले के बाद से लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान खान के पीछे पड़ा है. हालांकि खत में धमकी मिलने और घर पर फायरिंग होने के बाद से सलमान की सुरक्षा पहले ही कड़ी की जा चुकी है. जिस काला हिरण के शिकार का सलमान पर आरोप लगता है वो बिश्नोई समाज में बहुत अहमियत रखता है. सलमान को धमकी मिलने और बाबा सिद्दीकी की हत्या के बीच अब विवेक ओबोरॉय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बिश्नोई समाज के बारे में बातें करते दिख रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में विवेक ओबेरॉय कहते हैं, “आप बिश्नोई समाज के बारे में गूगल कर के देखिए, दुनिया में ऐसा दृश्य नहीं मिलेगा क्योंकि, हर घर में, मेरे घर में भी, हम गाय का दूध निकालते हैं और बच्चों को पिलाते हैं. दुनिया में एक ही समाज है, बिश्नोई समाज, जहां पर अगर हिरण मर जाए तो हिरण के बच्चे को, हमारी माताएं (बिश्नोई समाज की) अपने छाती से लगाकर हिरण के बच्चे को दूध पिलाती है, जैसे अपने बच्चे के पिलाती हैं. ये आपको दुनिया में और कहीं देखने को नहीं मिलेगा.”
Vivek Oberoi praising Bishnoi
Ab Savlon bhai ka kya hoga pic.twitter.com/rjQJAUgCm2
— Sunanda Roy (@SaffronSunanda) October 14, 2024
क्या है काला हिरण शिकार विवाद
साल 1998 में सलमान खान हम साथ साथ हैं फिल्म की शूटिंग के लिए राजस्थान गए थे. आरोप लगा कि उस दौरान उन्होंने काले हिरण (ब्लैकबक्स) का शिकार किया. इस मामले में सलमान खान को पांच सालों की सजा सुनाई गई थी. बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था. लॉरेंस उसी बिश्नोई समाज से आता है, जो काले हिरण को पवित्र मानता है.
ये भी पढ़ें:
ऐसा नहीं हुओ तो लगेगा सलमान खान कायर हैंराम गोपाल वर्मा ने बताई लॉरेंस से निपटने की तरकीब
बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद सलमान खान खतरे में? भाई अरबाज ने तोड़ी चुप्पी
साल 2018 में पहली बार लॉरेंस ने सलमान को धमकी दी थी. हालांकि बाद में ये धमकियां गंभीर रूप लेती चली गईं. सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग भी की गई थी.
Source link