खबर फिली – Pushpa 2: आखिर रिलीज से पहले ही अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने कैसे कमाए 900 करोड़ रुपये? – #iNA @INA

6 दिसंबर का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी दिन अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म Pushpa 2 आने वाली है. फिल्म को लेकर साल की शुरुआत से तगड़ा बज बना हुआ है. पिक्चर के दो गाने आ चुके हैं, जिन्हें जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. ऐसा कहा जा रहा है कि नवंबर तक फिल्म का काम पूरा हो जाएगा. इसके बाद बड़े लेवल पर प्रमोशंस किए जाएंगे. इसी बीच पता लगा कि Pushpa: The Rule ने प्री-रिलीज बिजनेस से 900 करोड़ रुपये छाप लिए हैं. जहां से यह डील कंफर्म हुई है, उसमें दो ओटीटी प्लेटफॉर्म और सैटेलाइट राइट्स शामिल हैं.

Pushpa 2 का बजट 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ऐसे में मेकर्स की प्लानिंग है कि फिल्म की रिलीज से पहले ही ज्यादा से ज्यादा कारोबार कर लिया जाए. हाल ही में Cinejosh पर एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि नेटफ्लिक्स ने ‘पुष्पा 2’ के ओटीटी राइट्स खरीदे हैं. इसमें अलग-अलग भाषाओं तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम शामिल हैं. इसके राइट्स 270 करोड़ में बेचे गए हैं.

‘पुष्पा 2’ ने प्री-रिलीज बिजनेस से छापे 900 करोड़

‘पुष्पा 2’ के ओटीटी राइट्स पांच भाषाओं में 270 करोड़ में बिके हैं. यह अमेजन प्राइम वीडियो वाली डील को पीछे छोड़ चुकी है. दरअसल ‘पुष्पा’ के पहले पार्ट के ओटीटी राइट्स 50 करोड़ में खरीदे गए थे. वहीं, फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स 650 करोड़ रुपये में बिके हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म से काफी ज्यादा कमर्शियल एक्सपेक्टेशंस हैं.

इसी बीच समझ लीजिए थिएट्रिकल राइट्स होते क्या हैं, जो ‘पुष्पा 2’ के 650 करोड़ रुपये में बिके हैं. इसका मतलब होता है किसी भी पिक्चर को थिएटर्स में दिखाने के राइट्स, जो डिस्ट्रीब्यूटर्स खरीदते हैं फिल्म के प्रोड्यूसर्स से. लेकिन यह एक टाइम पीरियड तक ही होता है. इस फिल्म से टी-सीरीज और Mythri प्रोडक्शंस वालों ने भी कोलैबोरेट कर लिया है. हालांकि, प्री-बिजनेस का कलेक्शन मेकर्स की तरफ से कंफर्म नहीं किया गया है.

ऐसा कहा जा रहा है कि Pushpa 2 का ट्रेलर जल्द ही लाने की तैयारी की जा रही है. अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर इसका टीजर आया था. इस प्री-रिलीज बिजनेस का कलेक्शन देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म कितना तगड़ा बिजनेस करने वाली है.


Source link

Back to top button