खबर फिली – Salman Khan को मिली Y प्लस सिक्योरिटी के बावजूद शेरा को करना पड़ता है ये काम – #iNA @INA

Salman Khan और उनका परिवार काफी मुश्किल समय से गुजर रहा है. करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद खान परिवार को बड़ा झटका लगा है. इसी बीच सलमान खान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. उन्हें Y प्लस सिक्योरिटी दी गई है, उनकी सुरक्षा में 25 सुरक्षा कर्मी मौजूद रहते हैं. यानी दो शिफ्ट में 25 सुरक्षाकर्मी, जिसमें सुरक्षा दल के साथ 2-3 गाड़ियां और करीब 2 से 4 NSG कमांडो होते हैं. इसके अलावा बुलेट प्रूफ गाड़ी भी होती है. वहीं उनके अपने बॉडीगार्ड शेरा भी हमेशा साथ ही रहते हैं. इसी बीच शेरा का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बताते हैं कि इतनी सुरक्षा के बावजूद एक काम है, जो आज भी शेरा ही करते हैं.

शेरा लगभग 29 साल से सलमान खान की सुरक्षा में तैनात हैं. वो हमेशा भाईजान के साथ साये की तरह रहते हैं. फैमिली फंक्शन हो या कोई दूसरा इवेंट, वो भी सलमान खान को भीड़ से प्रोटेक्ट करते दिखाई देते हैं. यूं तो सलमान खान को Y प्लस सिक्योरिटी दी गई है, पर उनके सबसे करीब शेरा ही हैं, जिन्हें हर जगह एंट्री की इजाजत है. यह विश्वास उन्होंने 29 सालों में कमाया है. यही वजह है कि इतनी तगड़ी सिक्योरिटी के बावजूद सलमान खान के किसी भी इवेंट से पहले शेरा जाकर सबकुछ चेक करते हैं.

सलमान की सुरक्षा के लिए करना पड़ता है ये काम

सलमान खान की सुरक्षा पर शेरा ने बातचीत की थी. जब उनसे पूछा गया कि सेलिब्रिटी के लिए सबसे बड़ा रिस्क क्या होता है भीड़ के मामले में? तो शेरा कहते हैं कि लाइफ के मामले में जैसे सलमान भाई को खतरा है. अब उनके लिए भीड़ में जाना मुश्किल है. अब अगर क्राउड में कोई फंक्शन है, तो वहां कौन है कौन नहीं, सबकुछ देखना पड़ता है. इस दौरान खुद को रिस्क पर वो कहते हैं कि हां रिस्क तो रहेगा ही मैं साथ में रहता हूं तो. फिर बताया कि जैसे भाई का कोई भी शो होता है या होने वाला है. पहले जाकर जब शो करते थे, तो लोकल हैंडल हो जाता है. पर अब मैं खुद जाता हूं वहां के पुलिस, कमिश्नर या फिर डीजीपी से मिलता हूं. शो होने के पहले बात करता हूं उनकी सिक्योरिटी का बंदोबस्त करता हूं.

इस दौरान जब पूछा गया कि सलमान खान के इर्द-गिर्द कितने लोग होते हैं, इस पर वो बताते हैं कि भाई के आसपास 40 लोग होते हैं. वहीं उन्हें Y प्लस सिक्योरिटी भी मिली हुई है, इसके साथ ही उनकी पर्सनल स्क्वाड भी रहती है.


Source link

Back to top button