खबर फिली – 81 साल पुरानी वो फिल्म जिसका 32 सालों तक नहीं टूट सका रिकॉर्ड, बजट से 50 गुना की थी कमाई – #iNA @INA
बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्में हैं, जो लोगों के दिलों में कुछ खास जगह बना लेती हैं. हालांकि, कोई कितनी भी अच्छी फिल्म हो वो एक लंबे वक्त के बाद सिनेमाघरों से उतर ही जाती है, लेकिन 81 साल पहले आई एक फिल्म ने कई सुपरहिट फिल्म को पछाड़ दिया है. इतना ही नहीं इस फिल्म ने अपने बजट से कई गुना ज्यादा की कमाई करने के साथ ही साथ कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं. यह फिल्म इंडियन सिनेमा हिस्ट्री में एक दमदार फिल्म के तौर पर सामने आई.
हम बात कर रहे हैं, साल 1943 में रिलीज हुई फिल्म ‘किस्मत’ के बारे में, जिसमें दादामुनि के नाम से पहचान बनाने वाले अशोक कुमार लीड एक्टर के तौर पर थे. इस फिल्म में उनके साथ लीड एक्ट्रेस मुमताज थीं. इस फिल्म ने ऐसा धमाल मचाया कि रातों-रात अशोक कुमार सुरस्टार बन गए. इस फिल्म का बजट काफी कम था, लेकिन इसने जिस तरह की कमाई की उसका अंदाजा किसी को भी नहीं था.
3 साल में की 1 करोड़ की कमाई
‘किस्मत’ को इतना पसंद किया गया कि यह फिल्म कोलकाता के रॉक्सी सिनेमा में 187 हफ्तों तक यानी 3 साल तक लगी रही. फिल्म ने इस तरह का रिकॉर्ड बनाया, जिसे 32 साल तक कोई भी नहीं तोड़ पाया. फिल्म के बजट की बात करें, तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिल्म केवल 2 लाख रुपए के बजट बनी थी, लेकिन फिल्म ने लगभग 1 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इस फिल्म के गाने ने भी काफी लोकप्रियता हासिल की थी.
फिल्म की कहानी ने बनाया खास
‘किस्मत’ को ज्ञान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था, इस फिल्म को बॉम्बे टॉकी ने बनाया था. फिल्म की कहानी ने इसे अलग मुकाम पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. क्योंकि इस फिल्म की कहानी अलग थीम पर थी, जो कि उस दौर के लोगों के लिए काफी नई थी. फिल्म की कहानी एक लड़की पर थी, जो कि बिना शादी के मां बनने वाली होती है. हालांकि, फिल्म को क्रिटिसिज्म का भी सामना करना पड़ा था.
Source link