खबर फिली – साउथ इंडस्ट्री में काम करने के बावजूद कियारा नहीं बता पाईं राज्यों के नाम, हो रही हैं ट्रोल – #iNA @INA

एक्ट्रेस आलिया भट्ट को लोगों ने उनकी जनरल नॉलेज खराब होने के लिए काफी क्रिटिसाइज किया था, हालांकि ये काफी वक्त पहले की बात है. लेकिन हाल ही में इसका शिकार कियारा आडवाणी बन गई हैं. इंटरनेट पर कियारा का एक पुराना वीडियो काफी सर्कुलेट हो रहा है. वायरल हो रहा वीडियो साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती के शो ‘नंबर 1 यारी’ की है, जिसमें कियारा आसान से सवाल का जवाब देने में अटक जाती हैं.

दरअसल, कियारा का ये वीडियो साल 2023 का है, जब वो साउथ स्टार राम चरण के साथ राणा दग्गुबाती के शो पर गई थीं. इस शो के दौरान कियारा से साउथ के राज्यों का नाम पूछा गया. इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने पहले तेलंगाना फिर आंध्र प्रदेश और फिर कर्नाटक का नाम लिया. इसके बाद वो जवाब में अटकी नजर आईं, जिसमें राणा दग्गुबाती ने उनको हिंट दिया. उन्होंने कियारा से पूछा कि तमिल कहां से है, तो उन्हों ने झट से इसका जवाब देते हुए तमिलनाडु का नाम लिया. उनको केरल का भी नाम याद दिलाना पड़ा था.

लोगों ने कमेंट में किया क्रिटिसाइज

हालांकि, ये वीडियो लगभग एक साल पुरानी है लेकिन हाल में ये रेडिट पर वायरल हो रही है. लोगों ने इस वीडियो पर कई सारे कमेंट भी किए है, जिसमें किसी ने उनकी फीस, तो किसी ने उनके स्कूल के बारे में कहा है. एक यूजर ने लिखा कि भगवान, सोबो के बच्चे इस तरह अपने पॉश स्कूलों में इतनी ज्यादा फीस का दे रहे हैं. टियर 2 शहर के सीबीएसई स्कूल का कोई भी बच्चा सभी राज्यों और उनकी राजधानियों के नाम बता सकता है.

आने वाली है कियारा की बड़ी फिल्म

कियारा से ये सवाल उस वक्त किया गया जब राणा ने उनकी साउथ फिल्मों की बात की. कियारा कि फिल्मों की बात की जाए तो वो जल्द ही राम चरण के साथ ‘गेम चेंजर’ में नजर आने वाली हैं, जो कि तेलुगू फिल्म है. इसके अलावा उनकी फिल्म ‘टॉक्सिक’ भी आने वाली है, जो कि कन्नड़ में है. गेम चेंजर की बात करें तो, ये फिल्म अगले साल यानी 2025 के पहले महीने रिलीज हो सकती है.


Source link

Back to top button