खबर फिली – फिल्म में अमिताभ की मां का हुआ निधन, फूट-फूट कर रोईं करीना, करण जौहर नहीं रोक पाए हंसी – #iNA @INA

साल 2001 में आई फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ एक कल्ट क्लासिक फिल्म है. फिल्म की आज भी रीवॉच वैल्यू है. इंडियन सिनेमा में ये एक ऐसी फिल्म मानी जाती है जिसे आप कभी भी देख सकते हैं और वो भी फैमिली के साथ. फिल्म की रिलीज के वक्त भी ये फिल्म काफी बड़ी हिट थी. इस फिल्म के गाने तो आज भी सुने जाते हैं. धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म में एक काफी बड़ी स्टारकास्ट थी जिसमें सारे बड़े चेहरे थे. इसमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन, करीना कपूर खान फरीदा जलाल और जॉनी लीवर जैसे कलाकार थे.

फिल्म के बनने की कहानी भी काफी दिलचस्प है. जिस साल ये फिल्म आई थी उससे ठीक एक साल पहले यानी की साल 2000 में करीना कपूर ने फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से अपना डेब्यू किया था. ‘रिफ्यूजी’ में करीना के ऑपोजिट अभिषेक बच्चन थे जिनकी भी ये पहली फिल्म थी. दोनों की जोड़ी और एक्टिंग को फिल्म में काफी पसंद किया गया था. ‘कभी खुशी कभी गम’ का निर्देशन करण जौहर ने किया था. हालही में उन्होंने फिल्म से जुड़ा एक खास किस्सा शेयर किया.

‘द कपिल शर्मा शो’ में सुनाया किस्सा

करण ने ‘द कपिल शर्मा शो’ के दौरान ‘कभी खुशी कभी गम’ के सीन के मजेदार किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि करीना तब नई-नई एक्टिंग में आईं थीं. फिल्म में एक सीन था जिसमें फिल्म में अमिताभ के किरदार की मां का निधन हो जाता है और फिर अमिताभ, शाहरुख और ऋतिक, तीनों मिलकर उनका अंतिम संस्कार करते हैं. इस सीन में तीनों फीमेल केरेक्टर यानी काजोल, जया जी और करीना पीछे खड़ी हैं. करण ने बताया कि सीन में तीनों फीमेल किरदारों को केवल आंखें नम रखनी थीं.

पैकअप के बाद करीना उनके पास आईं और उनसे पूछा कि किसकी मौत हुई है. करण ने कहा कि उनको करीना की इस बात को सुनकर काफी हंसी आ गई, और उन्होंने उन्हें बताया कि फिल्म में अमिताभ के किरदार यश की मां का निधन हुआ है.

जोर-जोर से रोने लगीं करीना

करण ने ऐसा ही एक और मजेदार किस्सा सुनाया. ‘द कपिल शर्मा शो’ में करण ने बताया कि फिल्म में एक सीन है जिसमें शाहरुख और काजोल काफी सालों बाद अमिताभ और जया से मिलते हैं एक मॉल में जो की असल में ऋतिक का परिवार को वापस मिलवाने का प्लान होता है. करण ने बताया कि उन्होंने करीना को शोट समझाते हुए उन्हें कहा था कि उनको केवल ऋतिक के कंधे पर हाथ रखना है और आंखों में हल्की नमी रखनी है, लेकिन करण ने जैसे ही एक्शन बोला करीना जोर-जोर से रोने लगीं.

करण और आसपास खड़ी क्रू को समझ ही नहीं आया कि वो ऐसे रोने क्यूं लगीं. करण ने कट कहा और उनसे पूछा तो करीना ने उनसे कहा कि वो एक एक्ट्रेस हैं इसलिए उनकतो लगा कि रोना चाहिए. इसपर करण ने उन्हें समझाया कि इस सीन में उनको इतना इमोशनल होने की जरूरत नहीं है और वो केवल हल्की सी नमी रखें. इसके बाद ये सीन परफेक्ट हो पाया.


Source link

Back to top button