खबर फिली – Exclusive : 13 साल बॉलीवुड में बिताने के बावजूद खुद को आउटसाइडर मानते हैं कार्तिक आर्यन? ये रहा जवाब – #iNA @INA

कार्तिक आर्यन की पहली फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ 13 साल पहले थिएटर में रिलीज हुई थी. एक एक्टर से स्टार बनने का सफर कार्तिक आर्यन जैसे ‘आउटसाइडर’ के लिए आसान नहीं था. बिना गॉडफादर इंदौर से मुंबई आए कार्तिक ने ‘फ्रैडी’ और ‘चंदू चैंपियन’ जैसी फिल्मों से हुए ये साबित कर दिया कि वो कोई भी चैलेंजिंग किरदार बड़ी ही आसानी से निभा सकते हैं.

जल्द ही ‘भूल भुलैया 3’ के साथ कार्तिक दिवाली के खास मौके पर बॉक्स ऑफिस पर एंट्री करने जा रहे हैं. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की खास बातचीत में कार्तिक आर्यन ने बताया कि इंडस्ट्री में 13 साल बिताने के बाद क्या वो आज भी खुद को ‘आउटसाइडर’ महसूस करते हैं.

‘आउटसाइडर’ वाले सवाल का जवाब देते हुए कार्तिक आर्यन ने कहा, “देखा जाए तो हां. मैं यहां सिर्फ काम कर रहा हूं. लेकिन इस सफर में ऐसे कुछ लोग मुझे मिले हैं जिनके साथ मेरी अच्छी बॉन्डिंग हो गई है. वो अब मेरे लिए मेरी फैमिली बन गए हैं. मैं आज ये नहीं कह सकता कि मुझे यहां बहुत अजीब लगता है. मेरे साथ कुछ बुरा हो रहा है. ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है. लेकिन कई बार कुछ पल ऐसे भी होते हैं जब आप अकेले महसूस करते हैं, कई बार अकेले नहीं महसूस करते, आपके इर्द-गिर्द लोग होते हैं.”

कार्तिक आर्यन ने बताया सक्सेस का फार्मूला

आगे कार्तिक ने कहा कि मैं आउटसाइडर था, क्योंकि जाहिर सी बात है यहां मेरा कोई कनेक्शन ही नहीं था. लेकिन अब इसका कोई गम नहीं है. इस बातचीत के दौरान कार्तिक आर्यन ने उनकी तरह बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने का ख्वाब देखने वालों को एक सलाह भी दी. कार्तिक बोले- उम्मीद नहीं खोनी चाहिए, सिर्फ एक्टिंग ही नहीं फिर वो कोई भी प्रोफेशन हो, जिस फील्ड में आप अपना करियर करना चाहते हैं, वहां डेडिकेशन के साथ काम करना. अगर आप मेहनत करेंगे तो मंजिल दूर नहीं है. आपको रिजल्ट जरूर मिलेगा. लेकिन इसके लिए आपके पास पेशेंस होना बहुत जरूरी है. मेरे लिए ये फार्मूला बहुत काम आया है. आप भी आजमाकर देख सकते हैं.

माधुरी दीक्षित और विद्या बालन के साथ किया काम

भूल भुलैया 2 में कार्तिक, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. इन दोनों के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए कार्तिक ने बताया- ‘आमतौर पर इन दोनों में से किसी एक एक्टर के साथ काम करने को मिल जाए तो बहुत बड़ी बात होती है, मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे एक ही फिल्म में दोनों के साथ काम करने का मौका मिला.’


Source link

Back to top button