खबर फिली – My Name Is Jaan: देश की पहली सिंगर गौहर जान को ट्रिब्यूट, होगा म्यूजिकल प्ले, ये सिंगर बनी चेहरा – #iNA @INA

My Name Is Jaan Gauhar Jaan Musical Show: भारत में एक से बढ़कर एक कलाकार पैदा हुए हैं जिन्होंने देश का नाम दुनियाभर में ऊंचा किया है. इस फहरिश्त में गौहर जान का नाम सबसे पहले आता है. इसके पीछे की भी एक वजह है. दरअसल गौहर जान ने ही दशकों पहले देश का पहला गाना रिकॉर्ड किया था. उनके बाद शमशाद बेगम, नूर जहां, लता मंगेशकर, गीता दत्त और आशा भोसले जैसी गायिकाओं ने कमान संभाली जिसे आज सुनिधि चौहान, श्रेया घोषाल और मोनाली ठाकुर जैसी सिंगर्स पूरा कर रहे हैं. गौहर जान का जीवन काफी संघर्षों भरा रहा लेकिन इसी के साथ करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणादायक भी है. अब इसी अजीम फनकार को खास अंदाज में ट्रिब्यूट दिया जा रहा है.

कौन बनेगा गौहर जान?

गौहर जान एक बड़ी फनकार थीं और आज के दौर के लोगों के लिए भी किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं हैं. आज के दौर में भी किसी शख्स के लिए कला के क्षेत्र में नाम कमाना इतना आसान नहीं है. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जह गौहर जान ने ये फैसला लिया होगा तो उन्हें किन-किन विरोधों का सामना करना पड़ता रहा होगा. ऐसे में उनकी इस म्यूजिकल जर्नी को लोगों के सामने पेश किया जाएगा.

View this post on Instagram

A post shared by Arpita Chatterjee (@imarpitac)

कैसा होगा प्रोग्राम?

122 साल पहले देश का पहला गाना रिकॉर्ड करने वाली सिंगर गौहर जान के जीवन पर रंगारंग कार्यमक आयोजित कर उन्हें ट्रिब्यूट दिया जाएगा. 25 और 27 अक्टूबर 2024 को बाल गंधर्व रंग मंदिर, मुंबई में ये म्यूजिकल प्ले होगा. 25 अक्टूबर को शाम 7.30 मिनट पर प्ले शुरू हो जाएगा जो 27 अक्टूबर को शाम 6.30 बजे तक चलेगा. अगर आप इस शो का हिस्सा बनना चाहते हैं तो बुक माई शो पर इस म्यूजिकल प्ले की टिकट मौजूद हैं.

कौन हैं अर्पिता चटर्जी?

अर्पिता चटर्जी की बात करें तो वे देश की नामी कलाकार हैं और कई सारे प्रोग्राम्स और स्टेज शो कर चुकी हैं. साल 1997 में ईस्टर्न इंडिया में सानंदा तिलोत्तमा ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद उन्हें पहली बार पहचान मिली थी और वे सुर्खियों में आई थीं. अर्पिता चटर्जी की बात करें तो वे हिंदी, बंगाली, भोजपुरी और उड़िया समेत कई अलग-अलग भाषाओं में परफॉर्म कर चुकी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वे 50 से ज्यादा फिल्मों का हिस्सा भी रही हैं. उन्होंने उस्ताद राशिद खान के साथ भी गाना गाया है और अब वे गौहर जान के म्यूजिकल ट्रिब्यूट का चेहरा बन गई हैं.


Source link

Back to top button