खबर फिली – Chhaava New Release Date: पुष्पा 2 के चलते विकी कौशल को पोस्टपोन करनी पड़ी छावा, अब नई तारीख में भी फंस रहा पेंच – #iNA @INA
अगले महीने बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 और छावा टकराने वाली थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. इस टक्कर से बचने के लिए विकी कौशल स्टारर छावा के मेकर्स ने अपनी फिल्म को पोस्टपोन करने का फैसला कर लिया है. इस बात की जानकारी कुछ दिनों पहले आई थी. अब अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ पांच दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर सोलो रिलीज़ होगी. पोस्टपोन होने के बाद अब छावा के मेकर्स नई तारीख की तलाश में जुट गए हैं.
छावा के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर और प्रोड्यूसर दिनेश विजान नई तारीख की तलाश में लगे हुए हैं. हालांकि उन्होंने अब तक कोई भी डेट फाइनल नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि मेकर्स के पास इस वक्त ऐसी दो तारीखें हैं, जिस पर वो फिल्म रिलीज़ करने के बारे में सोच रहे हैं. पीपिंगमून डॉट कॉम के मुताबिक मेकर्स 20 दिसंबर या अगले साल 10 जनवरी में से कोई एक तारीख पर फिल्म रिलीज़ कर सकते हैं. पर वो इस बात पर गौर कर रहे हैं कि रिलीज़ के लिए इन दोनों में से कौन सी तारीख ज्यादा सही रहेगी. अगले 10 दिनों में इस पर फैसला लिया जा सकता है.
20 दिसंबर को आई तो क्या होगा?
अगर विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की छावा को इसके मेकर्स 20 दिसंबर को बड़े पर्दे पर लाते हैं तो इस फिल्म का क्लैश हॉलीवुड की ‘मुफासा: द लायन किंग’ के साथ होना तय है. इसके अलावा 25 दिसंबर को वरुण धवन की बेबी जॉन भी रिलीज़ होने वाली है. ऐसे में छावा के लिए 5 दिनों के बाद मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.
वहीं अगर छावा को मेकर्स संक्रांति के मौके पर यानी 10 जनवरी को लाते हैं तो इसका मुकाबला गेम राम चरण और कियारा आडवाणी की गेम चेंजर से होगा. इस फिल्म का काफी बज़ है. टीज़र भी लोगों को काफी पसंद आया है. हालांकि ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर छावा के लिए पुष्पा 2 जैसा चैलेंज तो नहीं हैं.
इस दिन हो सकती है रिलीज़?
रिलीज डेट तय तो नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से कहा गया है कि शायद मेकर्स इसे 10 जनवरी को ही रिलीज़ करें. ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी और अगस्त्या नंदा और धर्मेंद्र की फिल्म एक्कीस के लिए मैडॉक फिल्म्स ने पहले से ही वो डेट रिजर्व की हुई है. हालांकि एक्कीस अभी रिलीज़ के लिए तैयार नहीं है. इसलिए दिनेश विजान उस तारीख को छावा के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
Source link