खबर फिली – क्या गुपचुप शुरू होने जा रही है आलिया भट्ट की फिल्म? रणबीर कपूर और विकी कौशल कहां चले? – #iNA @INA

रणबीर कपूर और विकी कौशल दूसरी बार एक साथ किसी फिल्म में दिखने वाले हैं. इस फिल्म का नाम है ‘लव एंड वॉर’. इससे पहले दोनों ‘संजू’ में साथ दिखे थे. ‘लव एंड वॉर’ में आलिया भट्ट भी हैं. इसे संजय लीला भंसाली बना रहे हैं.

हाल ही में रणबीर और विकी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. दोनों मुंबई से बाहर जा रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि वो दोनों ‘लव एंड वॉर’ फिल्म की शूटिंग के लिए गए हैं.

क्या शुरू होने जा रही है ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग?

दरअसल पिंकविला ने वीडियो डाला है. इसमें विकी कौशल मूछ वाले लुक में दिख रहे हैं. रणबीर अपने डेनिम लुक में हैं. लोग अंदाजा लगा रहे हैं, ये दोनों ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग के लिए जा रहे हैं. पर ये कहां जा रहे हैं, इसका किसी को अनुमान नहीं है. संभव है दोनों का एक साथ अलग-अलग जाना एक इत्तफाक हो. इसका फिल्म से कोई लेना-देना न हो. हालांकि कुछ दिन पहले खबर आई भी थी कि भंसाली फिल्म को अक्टूबर में शुरू करना चाहते हैं. लेकिन बीते दिनों कहा गया था कि फिल्म की शूटिंग पोस्टपोन कर दी गई है.

View this post on Instagram

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

क्या पोस्टपोन हो गई है फिल्म की शूटिंग?

बॉलीवुड हंगामा ने कुछ दिन पहले एक खबर छापी थी. इसमें बताया गया था कि ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग अब नवंबर के एंड में या फिर दिसंबर में होगी. इसका कारण फिल्म के सेट को बताया गया. ऐसा कहा गया था कि मुंबई में बारिश के चलते फिल्म का सेट डैमेज हो गया था. इसे दोबारा बनाया जा रहा है. इसके बनने तक फिल्म की शूटिंग टाल दी गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म 7 नवंबर को फ्लोर पर आ सकती है.

View this post on Instagram

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

हो सकता है कि भंसाली ने सोचा हो, जब तक मुंबई वाला सेट रेडी नहीं होता, फिल्म की शूटिंग दूसरी लोकेशन्स पर कर लेते हैं. लेकिन अभी इस बात का भी अंदाजा नहीं कि फिल्म के लिए कोई दूसरी लोकेशन चुनी भी गई है या नहीं. क्या ‘लव एंड वॉर’ को पूरी तरह से मुंबई में शूट किया जाएगा या कहीं बाहर भी. इसलिए फिलहाल पुख्ता तौर पर कुछ कह पाना संभव नहीं है. रणबीर और विकी शूट के लिए गए हैं या नहीं, ये कह पाना बहुत मुश्किल है.

बहरहाल, ‘लव एंड वॉर’ एक लव ट्रायंगल फिल्म है. इसकी रिलीज डेट 20 मार्च 2026 बताई जा रही है.


Source link

Back to top button