खबर फिली – मां सुपरस्टार, पापा फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर…कौन हैं राशा थडानी, जो अजय देवगन के भांजे के साथ करने जा रहीं डेब्यू? – #iNA @INA
जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे, वरुण धवन और आलिया भट्ट जैसे कई स्टार किड्स ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. अब इन स्टार किड्स की तरह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने भी अपना फिल्मी सफर शुरू कर दिया है. इन सभी युवाओं में एक और स्टार किड का नाम जुड़ गया है और वो हैं राशा थडानी. हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन और ‘भूल भुलैया 3’ , ‘पुष्पा2’ जैसी फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी की बेटी राशा थडानी की फिल्म ‘आजाद’ का पोस्टर लॉन्च हुआ है. ये पोस्टर अजय देवगन ने लॉन्च किया है. जनवरी 2025 में रिलीज होने वाली इस फिल्म में राशा अहम किरदार में नजर आएंगी.
राशा सिर्फ 19 साल की हैं. डेब्यू से पहले ही वो लगभग 12 लाख लोगों से इंस्टाग्राम पर जुड़ी हुई हैं. राशा का पूरा नाम राशाविशाखा है. ये रवीना टंडन की पहली बायोलॉजिकल बेटी हैं. राशा की दो बड़ी बहनें भी हैं, जिन्हें रवीना टंडन ने गोद लिया था. जब से होश संभाला है, तब से राशा को एक्ट्रेस ही बनना था. यही वजह है कि स्कूल खत्म होते ही उन्होंने अपने डेब्यू की तैयारी शुरू कर दी. उनकी स्कूलिंग भी स्टार किड्स वाले स्कूल में ही हुई हैं.
#NewProfilePic pic.twitter.com/V3HAUQvwXU
— RT (@RashaThadani) January 31, 2024
मुंबई के सबसे महंगे स्कूल से की है पढाई
सुहाना खान, शनाया कपूर और अनन्या पांडे की तरह राशा ने भी अपनी पढाई मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल से पूरी की है. साथ ही साल 2021 में उन्होंने आईजीसीएसई यानी इंटरनेशनल जनरल सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन का टेस्ट भी पास कर लिया. एक्टिंग के अलावा फोटोग्राफी को लेकर भी राशा पैशनेट हैं. सुहाना खान से लेकर कई स्टार किड सोशल मीडिया पर उन्हें फॉलो भी करते हैं. वैसे तो राशा को फिल्मों के कई सारे ऑफर्स आए, लेकिन वो एक पीरियड ड्रामा फिल्म के साथ अपना डेब्यू कर रही हैं.
The #twinning #team @rashathadani and I . #fauxleatherpants pic.twitter.com/Kmj0n9bOsf
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) October 7, 2022
अभिषेक कपूर की फिल्म से करेंगी डेब्यू
राशा अजय देवगन के भांजा अमन देवगन के साथ ‘आजाद’ में स्क्रीन शेयर करेंगी. ये इन दोनों का ये बॉलीवुड डेब्यू होगा. ‘केदारनाथ’, ‘काय पो चे’ जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले अभिषेक कपूर ने ‘आजाद’ का निर्देशन किया है.
Source link