खबर फिली – Lucky Baskhar box office: सिंघम अगेन को छोड़िए, बॉक्स ऑफिस पर असली गदर तो साउथ की ये फिल्म काट रही है – #iNA @INA
Lucky Baskhar box office collection Day 3: इस दिवाली पर हिंदी बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में आई हैं, अजय देवगन की मल्टी स्टारर सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जैसे सितारों से सजी भूल भुलैया 3. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार कर रही हैं. वहीं दिवाली पर साउथ सिनेमा में दुलकर सलमान की तेलुगु फिल्म ‘लकी बस्खर’ आई है. ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई कर रही है पर वर्ल्डवाइड कलेक्शन इसका जबरदस्त हो रहा है.
‘लकी बस्खर’ गुरुवार को बड़े पर्दे पर आई है. फिल्म ने पहले दिन 6.45 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 6.55 करोड़ रुपये का कारोबार किया. पर तीसरे दिन यानी शनिवार को इसकी कमाई में उछाल देखने को मिला और फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 7.5 करोड़ रुपये कमा लिए. इस तरह देश में फिल्म ने तीन दिनों में 21.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. माना जा रहा है कि रविवार को इसकी कमाई में और भी उछाल देखने को मिलेगा.
वर्ल्डवाइड कितने कमाए?
‘लकी बस्खर’ के मेकर्स सितारा एंटरटेनमेंट ने फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. उन्होंने एक ट्वीट में बताया है कि ‘लकी बस्खर’ ने तीन दिनों में वर्ल्डवाइड 39.9 करोड़ रुपये की ज़ोरदार कमाई कर ली है. इस कमाई को अच्छा इसलिए कहा जा रहा है कि ये छोटे बजट की फिल्म है. कुछ रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म 30 करोड़ में बनाई गई है. मेकर्स ने इसे अभी से ही मेगा ब्लॉकबस्टर बताना शुरू कर दिया है. ‘लकी बस्खर’ का निर्देशन वेंकी अतलुरी ने किया है. इसमें दुलकर सलमान और मीनाक्षी चौधरी लीड रोल में हैं.
The 𝑫𝑰𝑾𝑨𝑳𝑰 𝑴𝑬𝑮𝑨 𝑩𝑳𝑶𝑪𝑲𝑩𝑼𝑺𝑻𝑬𝑹 #LuckyBaskhar grosses over 𝟑𝟗.𝟗 𝐂𝐑+ in 3 Days Worldwide
Experience the #BlockbusterLuckyBaskhar at theatres near you now!
In Cinemas Now – Book your tickets ~ https://t.co/TyyROziA89 @dulQuer #VenkyAtluri pic.twitter.com/Bt7b6rmzrR
— Sithara Entertainments (@SitharaEnts) November 3, 2024
भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन
बात भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन की करें तो ये फिल्म दमदार कमाई कर रही हैं. 350 करोड़ के बजट में बनी सिंघम अगेन ने दो दिनों में 85 करोड़ कमाए हैं. वहीं 150 करोड़ में बनी कार्तिक की भूल भुलैया ने दो दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 72.5 करोड़ का कारोबार कर लिया है.
Source link